अगर आपका कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं तो आप भी Paytm Agent बनकर 10000 रुपए से ₹30000 तक महीना कमा सकते हैं| पेटीएम एजेंट के माध्यम से आप पेटीएम ग्राहकों को ऑनलाइन में ऑफलाइन सेवाएं प्रदान कर सकते हैं| पेटीएम सर्विस एजेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| Paytm Service Agent बनने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| हम इस पोस्ट में जानेंगे पेटीएम एजेंट बनने के लिए किस तरह से आपको आवेदन करना है|
Paytm Service Agent क्या है?
पेटीएम सर्विस एजेंट देश का कोई भी नागरिक बन सकता है| पेटीएम एजेंट प्रोग्राम का उद्घाटन 2010 में किया गया था| जिस तरह से एलआईसी एजेंट लिक के उत्पाद पॉलिसी वगैरा बेचता है उसी प्रकार से पेटीएम एजेंट पेटीएम सर्विस उपलब्ध करवाता है| पेटीएम एजेंट की कोई निश्चित सैलरी नहीं होती| वह केवल कमीशन के माध्यम से कमाई कर सकता है| पेटीएम एजेंट को हर सर्विस के लिए कमीशन दिया जाता है| पेटीएम एजेंट मनी ट्रांसफर, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट आदि के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकता है| पेटीएम एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|
पेटीएम एजेंट बनने के फायदे
- आप देश देश के किसी भी स्थान पर पेटीएम एजेंट बनकर कार्य कर सकते हैं|
- Paytm KYC के लिए आपके नजदीकी ग्राहकों को आपका पता पेटीएम एप के माध्यम से दिया जाएगा|
- पेटीएम केवाईसी करने पर कमीशन प्राप्त होगा|
- पेटीएम की विभिन्न प्रकार की सर्विसों के माध्यम से 30000 पर तक कमाए जा सकते हैं|
- पेटीएम एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई भी शुल्क देनी जा सकता नहीं है|
- पेटीएम सर्विस एजेंट का कार्य आप फुल टाइम और हाफ टाइम भी कर सकते हैं|
Paytem Agent के तहत आने वाले कार्य
पेटीएम एजेंट के माध्यम से निम्नलिखित कार्यों के माध्यम से कमीशन कमाए जा सकता है:
- मनी ट्रांसफर
- पेटीएम बैंक एटीएम बुकिंग
- मोबाइल रिचार्ज
- इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट
- पेटीएम फास्टैग
- पेटीएम साउंड बॉक्स
- पेटीएम क्यूआर कोड
- मूवी टिकट, ट्रेन टिकट, मोबाइल रिचार्ज
पेटीएम एजेंट के लिए पात्रता
Paytem Service Agent बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
- आवेदन की कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए|
- Paytm Agent बनने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए|
- आवेदक को कम्युनिकेशन एंड नेटवर्किंग स्किल होनी चाहिए|
- केवाईसी हेतु फिंगरप्रिंट स्कैनर होनी चाहिए|
Paytm Service Agent बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पेटीएम एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया किस प्रकार से है:
- सबसे पहले आपको पेटीएम सर्विस एजेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
- होम पेज पर आपसे मांगी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, बिजनेस, पिन कोड आदि को दर्ज करना है|
- अब आपको Do you Have A Fixed Outlet के ऑप्शन में Yes करना है|
- उसके बाद आपको Are You an existing Customer Service Point for any Other bank के क्षेत्र में NO करना है|
- अब आपको Paytem Agent Registration Form भर लेने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा कि आपका एजेंट के लिए रजिस्ट्रेशन हो गया है और जल्द ही पेटीएम टीम आपसे संपर्क करेगी|
- कुछ से दिनों बाद पेटीएम टीम द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा|
- अंत में आवेदन के पैन कार्ड आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाएगा|
Important Link
Paytem Service Agent Registration Link | Click Here |
Check Other Posts | Familyid.in |
FAQ
Paytm Agent Registration Link?
https://paytm.com/psa#paytm-opportunity