Mukhyamantri kisan kalyan yojana: हमारा देश कृषि प्रधान देश है यहां पर अधिकतर जनसंख्या की आजीविका कृषि पर ही निर्भर है। इसीलिए किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना चलाई जा रही है। आपको तो पता ही होगा कि केंद्र सरकार की तरह ही मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का संचालन कर रही है।
दोनो योजनाएं 2019 के दौरान ही प्रारंभ हुई थी। पहले किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष के 4 हजार रूपए दिए जाते थे, लेकिन अब विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को 4 हजार के बजाय 6 हजार रूपए सालाना देने की घोषणा की है। यदि आपको इस योजना के बारे में जानकारी नही है और इसका लाभ लेना चाहते है तो यहां पर आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभ
- केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के भांति ही एकसमान लाभ प्रदान करने वाली इस योजना के लाभ निम्नलिखित है।
- इस योजना के अंतर्गत पहले 2 2 हजार की दो किश्तों पर हर साल 4 हजार रूपए किसानों को दिए जाते थे, लेकिन अब राज्य सरकार ने इसमें 2 हजार और शामिल कर दिए है जिसके बाद किसानों को 2 2 हजार की तीन किश्त मिलेगी।
- निर्धारित अवधि पर किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे सहायता राशि ट्रांसफर की जायेगी।
- मध्यप्रदेश के किसानों को हर साल केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की किसान कल्याण योजना के माध्यम से 12 हजार रूपए की सहायता राशि प्राप्त होगी।
- किसानों को इन योजनाओं से आर्थिक रूप से मदद मिलने में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पात्रता
- यह योजना किसानों के लिए संचालित की जा रही है, इसीलिए योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को किसान होना अनिवार्य है, इसके लिए उम्मीदवार के नाम पर जमीन होना चाहिए।
- केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी किसानों को ही किसान कल्याण योजना का लाभ दिया जा रहा है, वही केंद्र सरकार की सम्मान निधि योजना का लाभ सम्पूर्ण देश के किसानों मिल रहा है।
- जो उम्मीदवार संवैधानिक पद पर है या संभाल चुके है तो उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है।
- वही ऐसे किसान जिनकी राज्य या केंद्र स्तर पर सरकारी नौकरी है तो उन्हे इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा।
- वही सरकारी नौकरी से रिटायर्ड होने वाले ऐसे किसान जिन्हे हर महीने 10 हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है तो उन्हे योजना का लाभ नही दिया जायेगा।
- वही आयकर दाता उम्मीदवार किसान को भी इस योजना का लाभ प्रदान नही किया जायेगा।
कब कब आती है किश्त
अब बात करते है कि आखिर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में कब कब 2 हजार रुपए की किश्त की राशि ट्रांसफर की जाती है। तो आपको बता दे पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 सितंबर के बीच और दूसरी किश्त 1 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है। अब तीसरी किश्त को शामिल कर दिया है तो यह राशि जनवरी से मार्च में दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।
Mukhyamantri Mantri Kisan Kalyan Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- यदि आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नही किया है और अब आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट या फिर अपनी पंचायत के पटवारी कार्यालय से योजना का आवेदन पत्र ले लेना है।
- आवेदन पत्र को हासिल करने के बाद उसमे जो भी डिटेल्स पूछी जायेगी उन सभी को सही सही भरे।
- अब इसके बाद आवेदन पत्र के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर लेना है, और उस कंपलीट आवेदन पत्र को पटवारी के पास जाकर जमा कर देना है।
- अब पटवारी आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों को चेक करके ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करेगा, यानी आपके आवेदन को कार्यालय तक जमा करेगा।