हरियाणा सरकार लीलदार को और किराएदारों को बड़ी राहत देते हुए 15 दिन के लिए फिर से पोर्टल खोलने जा रही है| हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के बारे में जिसके तहत 20 साल से किराएदार या लीजधारकों मलिक नाम हक दिया जाता है| जिन्होंने भी इस योजना के तहत अपने आवेदन नहीं दिए हैं उन्हें अब हरियाणा सरकार ने एक और अंतिम अवसर दिया है|
मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत नए आवेदनों के लिए सरकार 15 दिन के लिए पोर्टल खोलने जा रही है| जो भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है वह ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है| हम इस पोस्ट में मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानेंगे इसलिए पोस्ट अंत तक पढ़े|
मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना क्या है?
हरियाणा सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों को लाल द्वारा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना शुरू की गई| इस योजना के तहत शहरी निकायों द्वारा लीज पर या किराए पर दी गई ऐसी व्यावसायिक संपत्तियों का मालिकाना हक किराएदारों को दिया जाएगा जो 20 साल या उससे अधिक समय से उस पर रह रहे हैं| इसके लिए उन्हें कलेक्टर रेट से 20 या 50% तक की कम राशि का भुगतान करके मलिक नमक हक लेना होगा|
अब गांव भी हो चुके हैं लाल डोरा मुक्त
हरियाणा में स्वामित्व योजना के तहत सभी गांव को लाडोरा मुक्त भी किया गया है| बता दें कि लाल डोरा के अंदर आने वाले सभी मकान या भूखंडों की रजिस्ट्री कब्जाधारियों के नाम हो चुकी है| अब हरियाणा सरकार शहरी वासियों के लिए मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना लेकर आई है जिसके तहत शहरों को लाल डोरा मुक्त किया जाएगा|
मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया?
- सबसे पहले ulbshops.ulbharyana.gov.in वेबसाइट पर जाएं|
- अब रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं|
- अकाउंट बन जाने के बाद पोर्टल पर लॉगिन हो जाएं|
- अब आपसे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें|
- अब आपसे मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें|
- अब सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड कर देने के बाद सबमिट पर क्लिक करें|
उमरा हांसी हिसार मे लाल डोरा जमीन की regstry अभी तक नहीं हुईं हैं क्या कारण हो सकता हैं धन्याद
Kheda khalilpur mai Abhi tak koie registration nahi hua hai please jaldi se jaldi is kam ko karaen
Thank you
क्या जो जमीन पटे पर है वह भी मलकीत करा सकते है.
सिरसा जिले की ऐलनाबाद तहसील के गाँव काशी राम का बास में पंचायती गली पर अवैध कब्जा करके गली को दबा लिया गया है यह गली पिछले 35 सालों से चल रही थी इस गली को गाँव के सरपंच, ग्राम सचिव, और बी डी पी ओ ने मिलकर कब्जाधारी से सांठगांठ करके गली को दबाने का काम किया गया है, 2015 से इस गली की शिकायत सरकार और अधिकारियों के पास समाधान के लिए दी थी उसके बाद बहुत सारी शिकायतें दी गई मुख्यमंत्री महोदय जी को जनसंवाद में भी इस शिकायत को दी गई लेकिन कोई न्याय नहीं दिया गया आज तक 🤔🤔🤔🤔🤔
Lal dora property ki rjistry
गाँव Nangthala जिला हिसार की लाल डोरा जमीन की रजिस्ट्री भी अभी तक नहीं हुई।
मुख्यामन्त्री जी रानिया तहसील कि रजिस्टरी लाल डोरे कि वाली भूमी कि होनै लग गेई के जी आप जी मैसिज करे धन्वाद जी
Rohtak main jonkhokraa kot mohala hai
Rewari Vill Mohammad pur
Village ki registry kab Hogi Ambala mein Lal Dore wali Gaon Barnala Jila Ambala ki
No laldora Registry in Assawarpur Village Rajbir Singh home teh Rai Distt sonipat tel no 9416722372
Bolte bolte he saal khatam ho jayega but app ka potal nahi khule ga. lal Dora ki registry open kr do khud krwa lege