अबुआ आवास योजना स्टेटस चेक कैसे करें: Abua Awas Yojana Status Check

Abua Awas Yojana Status Check: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अबुआ आवास योजना शुरू कर आवेदन आमंत्रित किए गए| इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान दिया जाना है| अगर आप झारखंड के निवासी हैं और अपने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था तो आपको स्टेटस चेक करना होगा कि आप इस योजना के लिए पात्र पाए गए हैं या नहीं| Abua Awas Yojana Status Check कैसे चेक करना है इसकी जानकारी इसी पोस्ट बताई गई है पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पड़े|

Abua Awas Yojana Status Check

अबुआ आवास योजना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य की गरीब परिवारों के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की गई| इस योजना के तहत 8 लाख गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा गया| इस योजना के तहत 31 मार्च 2026 तक 8 लाख गरीब परिवार को आवास दे दिया जाएगा| अभी प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 लाख परिवारों को तीन कमरों वाले पक्के मकान उपलब्ध कराए जाने हैं| इस योजना का लाभ ऐसे परिवार को मिलेगा जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया|

Abua Awas Yojana Status Check

आर्टिकल में जानकारीअबुआ आवास योजना स्टेटस चेक कैसे करें
योजना का नामअबुआ आवास योजना
उद्देश्यगरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान उपलब्ध कराना
लाभार्थीझारखंड राज्य के गरीब परिवार
आधिकारिक वेबसाइटaay.jharkhand.gov.in

अबुआ आवास योजना पात्रता

  • इस योजना का लाभ झारखंड के स्थाई निवासी गरीब परिवार ले सकते हैं|
  • राज्य के केवल जरूरतमंद परिवार इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे जिनके पास रहने के लिए खुद का पक्का मकान नहीं होगा|
  • जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिला वह इस योजना के लिए पात्र होंगे|

अबुआ आवास योजना लिस्ट

अबुआ आवास योजना स्टेटस चेक कैसे करें

अगर आपने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था तो नीचे बताई प्रक्रिया अनुसार अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in पर जाएं|
  • अब होम पेज पर Track Application क्लिक करें|
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें जो आवेदन करने के बाद आपको प्राप्त हुआ था|
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें|
  • अब Check Application Status के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
  • अब आपके सामने आपकी फॉर्म का स्टेटस आ जाएगा|
  • इस तरह से आप Abua Awas Yojana Status Check कर सकते हैं|

Important Link

Abua Awas Yojana Status CheckClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

अबुआ आवास योजना स्टेटस चेक कैसे करें?

झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अबुआ आवास योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं|

11 thoughts on “अबुआ आवास योजना स्टेटस चेक कैसे करें: Abua Awas Yojana Status Check”

  1. हम देवघर जिला के करो से हूं झारखंड ८१५३५७
    और मैं अत्यंत गरीब परिवार से हूं मेरा आऊवा आवास में अयोग्य कर दी गईं हैं मैने मुखिया से बात की पर उनका कहना है कि जो हो गया सो हो गया
    यहां सर्वे होना चाहिए था पर सर्वे नही करके अपना टेबल पर ही आऊवा आवास योग्य चुन लिया गया
    मेरा पंजीयन संख्या 3/24/1873/4416289 है

  2. Abu awash wahi pariwaro ko mil raha jiska pahile se all ready bana huwa hai usi ko do bara mil raha hai Jo garib pariwar ko nahi milla hai Abu awash yojna ye aouru panchait ka kahani hai espe dhiyan Diyan diya jai

Leave a Comment