फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई चेक करें: Family id income verification 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

family id income verification : अगर आप हरियाणा की किसी भी स्कीम का लाभ लेना चाहते हो तो आपकी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई होना जरुरी है। तभी आप स्कीम का लाभ लें पाएंगे। और आपको कैसे चेक करनी है की आपकी इनकम वेरिफाई है या नहीं पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।

family id income verification

अगर आप यह सोच रहें है की इनकम वेरिफाई क्या हैं तो आप सभी को बता दें की फैमिली आईडी जो आप खुद से इनकम लिखवाते हैं वो आप सरकार को बताते है की आपके परिवार की इनकम कितने हैं।। लेकिन सरकार आप द्वारा बताई गई इनकम को नहीं मानती सरकार अपनी तरफ से इनकम की जांच करती हैं। पूरी जांच करने के बाद जांच में पाई गई इनकम को वेरिफाई कर देती हैं।

Income Verification Details (family id income verification)

जैसा कि आप सभी को पता है हरियाणा में जब से फैमिली आईडी से बीपीएल लिस्ट जारी हुई हैं तब से लेकर लोग परेशान हो गए है क्योंकि सरकार ने फैमिली आईडी के जरिए नई लिस्ट जारी कर दी और बहुत बने राशन कार्ड काट दिए गए। अब जिनके राशन कार्ड कट गए वो जानना चाहते ही की किस कारण से उनके राशन कार्ड काटे गए हैं, इसी बात को देखते हुए सरकार ने फैमिली आईडी पोर्टल पर नए ऑप्शन को जारी किया हैं।

फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर कैसे बदले

Income Verification Details

Haryana Family ID Income Verification (family id income verification)

फैमिली आईडी में अब देख पाएंगे की आपके इनकम कितनी वेरिफाई हुई हैं सरकार द्वारा फैमिली आईडी में अलग से ऑप्शन दे दिया हैं। बता दें की पहले ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था, और किसी को पता ही नहीं चल पाता था की उसकी फैमिली आईडी में कितनी इनकम वेरिफाई हैं, लोग अपने द्वारा लिखी गई इनकम को सही मानते थे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं।

PPP income verification status check

फैमिली आईडी में कितनी इनकम वेरीफाई है चेक करने के लिए निचे दिए प्रोसेस को फोलो करो :

  • सबसे पहले Meraparivar.haryana.gov.in किसी भी ब्राउजर में खोलें |
  • Login पर क्लिक करें
  • अब Citizen Login पर क्लिक करें
  • उसके बाद अगर आपको फैमिली आईडी नंबर पता है तो दर्ज करें, नहीं पता तो No के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने Send OTP का ऑप्शन आएगा, सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल में OTP आएगा, OTP डाल कर वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने आपकी फैमिली डिटेल्स आ जाएगी।
  • आपको नीचे Print PPP From Step पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप देखेंगे आपके सामने आपकी फैमिली आईडी का फाइनल प्रिंट आ गया होगा,
  • इस प्रिंट में आप अपनी इनकम देख सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं

फैमिली आईडी से जाति प्रणाम पत्र कैसे बनाएं

ध्यान दें :- फैमिली आईडी में कोई भी बदलाव करने के बाद हस्ताक्षर करके अपलोड करना जरुरी है |

 Family Id Portal meraparivar.haryana.gov.in
 Check Other Post Familyid.in

How can I get my family ID online in Haryana?

Go to The Meraprivar.gov.in website and Register your Family ID

Can we edit the Family ID in Haryana?

Yes !! Read Complete All Posts Of Familyid. in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई चेक करें: Family id income verification 2024”

Leave a Comment