Family ID Wrong Bijli Account : इस पोस्ट में हम बात करेंगे की अगर आपकी फैमली आईड में इनकम अधिक हो गई है और वो बिजली कनेक्शन की वजह से हुई है तो उसे आप कैसे ठीक कर पाओगे | फैमिली आईडी में आय भी कम कर पाएंगे पूरी जानकारी निचे दी गई है पूरी पोस्ट पढ़े |
Family ID Wrong Bijli Account Map
अगर आपकी फैमिली आईडी में बिजली अकाउंट गलत दिखा रहा है यानी जो बिजली कनेक्शन आपकी फैमिली आईडी में दिखा रहा है वो आपका नहीं है | तो इसका मतलब आपकी फैमिली आईडी में गलत अकाउंट वेरीफाई कर दिया है उसे आपको ठीक करवाना होगा | ठीक कैसे करवाना है तो चलिए जानते है |
फैमिली आईडी में बिजली अकाउंट ठीक कैसे करें
फैमिली आईडी में बिजली अकाउंट ठीक इस तरह से करा सकते है :
- सबसे पहले आपको प्रार्थना पत्र फॉर्म डाउनलोड करना है फॉर्म निचे लिंक में दिया गया है |
- अब आपको उस फॉर्म में अपनी जानकरी भर देनी है |
- अब आपको फॉर्म के साथ Exclusion Report (Family Id पोर्टल निकल जाएगी )
- साथ में आधार कार्ड और फैमिली आईडी का प्रिंट सलंगन कर अपने सथानीय बिजली बोर्ड में जमा करवा देने है |
दस्तावेज जमा करवा देने के बाद संबंधित विभाग उसे अपने आप चेक करने के बाद ठीक कर देगा | आपको एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा उसके बाद जैसे ही बिजली अकाउंट ठीक कर दिया जाएगा आप उसके बाद फैमिली आईडी में इनकम करवा पाएंगे | फैमिली आईड में इनकम कम कैसे करनी है इसके लिए यह पढ़ें |
Important Links
प्रार्थना पत्र फॉर्म PDF | Click Here |
Exclusion Report Download Link | Click Here |
Check Other Posts | Familyid.in |