Free Silai Machine Toolkit e-Voucher Payment : फ्री सिलाई मशीन के लिए ई वाउचर से आवेदन करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Silai Machine Toolkit e-Voucher Payment: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत टूल किट के तहत मिलने वाले 15000 रुपए के आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है| अभी केंद्र सरकार द्वारा टूल किट के लिए ई वाउचर के तहत पेमेंट जारी की जाएगी| अगर आप फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ देना चाहते हैं तो अब आपको ही वाउचर से पेमेंट मिलेगी| हम इस पोस्ट में जानेंगे पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई-वाउचर क्या है, कैसे आवेदन करना है| पूरी विस्तार से जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

Free Silai Machine Toolkit e-Voucher Payment

फ्री सिलाई मशीन टूल किट

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने हेतु 15000 रुपए की राशि का अनुदान दिया जाएगा| इस योजना के तहत अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए महिला को ऑनलाइन आवेदन करना होगा| पहले इस योजना के तहत लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में सहायता राशि दी जानी थी | लेकिन अब इस योजना में बदलाव करते हुए अनुदान आवेदिका को एक ही ई-वाउचर दिया जाएगा| इस ई वाउचर के माध्यम से किस तरह से आपको 15000 रुपए की राशि मिलेगी उसकी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक बन रहे|

Free Silai Machine Toolkit e-Voucher

आर्टिकल में जानकारीफ्री सिलाई मशीन टूल किट ई-वाउचर
योजना का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थीदेश की महिलाएं
उद्देश्यटूल किट के लिए 15000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpmvishwakarma.gov.in

महिलाओं को बिना गारंटी 25 लाख का लोन

सिलाई मशीन टूलकिट ई- वाउचर

इस योजना के तहत मिलने वाला ई वाउचर भीम एप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है| अतः आपको वाउचर को एक्टिवेट इस तरह से करना है:

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Bhim UPI ऐप को डाउनलोड कर लेना है|
  • अब इस ऐप को अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से साइन अप करना है|
  • एप के होम पेज पर सेर्विसज के सेक्शन में ई-वाउचर के आप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा|
  • इस पेज पे आपको वर्तमान एक्टिव और इन एक्टिव वाउचर की जानाकरी देखनें को मिलगी|
  • अब आपको एक्टिव वाउचर को सेलेक्ट करना है|
  • अब आपको मिनिस्ट्री MSME से प्राप्त 15000 रुपए का ई वाउचर दिखाई देगा| उस पर क्लिक करे|
  • अब आपके सामने OR Code Scan करने का आप्शन खुल जाएगा|
  • अब आप इस QR Code को स्कैन कर के सीधे दुकानदार को पेमेंट कर सकते है|

इस प्रकार से आप फ्री सिलाई मशीन के तहत ई वाउचर का उपयोग कर सकते है| इस ई वाउचर को आप खुद के बैंक खाते में राशी नई भेज सकते| इस वाउचर का उपयोग सिलाई मशीन के आलावा अन्य खरीदारी के लिए भी नहीं कर सकते|

Important Link

Bhim UPI App Download LinkClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

फ्री लैपटॉप के लिए आवेदन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment