फैमिली आईडी डाउनलोड कैसे करें 2024: Family Id Download Search by Aadhar

Family id download : मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा फैमिली आईडी की शुरुआत की गई| हरियाणा सरकार द्वारा फैमिली आईडी से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं| आप अपने आधार कार्ड से भी फैमिली आईडी डाउनलोड कर सकते हैं| खुद से किस तरह से फैमिली डाउनलोड कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पोस्ट आंतक पढ़ें|

Family Id Download Search by Aadhar
Haryana Family Id Download

Family Id Download

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा फैमिली आईडी पोर्टल की शुरुआत की गई| इस पोर्टल पर राज्य के सभी परिवारों का डाटा एकत्रित किया गया| इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं को भी जोड़ा गया है| हरियाणा सरकार द्वारा संचालित किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है| परिवार पहचान पत्र को ही फैमिली आईडी कहा जाता है|

Family Id Download

आर्टिकल में जानकारीफैमिली आईडी डाउनलोड
पोर्टल किसने शुरू कियामुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यसभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराना
राज्यहरियाणा
आधिकारिक वेबसाइटmeraparivar.haryana.gov.in

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है और डाउनलोड प्रोसेस

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के परिवारों का एक डेटा तेयार कर राज्य के प्रत्यक परिवार को परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी प्रधान की गई है | इस परिवार आईडी के आधार पर परिवार के सदस्यों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। अतः जिन भी नागरिकों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन किए हैं वह घर बैठे ही अपना परिवार पहचान पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

परिवार पहचान पत्र डाउनलोड और नया परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रकिया निशुल्क है | राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक पोर्टल पर नागरिक कुछ आसान प्रक्रियाओं को फॉलो कर हरियाणा परिवार पहचान पत्र का प्रिंट निकालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana Family Id Download

अगर आपके पास फैमिली आईडी नंबर नहीं तब भी आप डाउनलोड कर पाएंगे और अगर आपके पास 8 डिजिट का फैमिली आईडी नंबर है और आपको फैमिली आईडी डाउनलोड करनी तो कैसे करेंगे हम इस पोस्ट में दोनों प्रोसेस के बारे में जानेगें |

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया ऑफिसियल पोर्टल meraprivar.haryana.gov.in पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपको Login पर क्लिक कर Citizen Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे अगर आपके पास फैमिली आईडी नंबर है तो Yes करें अगर नहीं है तो No के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब No के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें|
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज कर Check के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज वेरीफाई करेंगे|
  • अब आपके सामने आपके परिवार का विवरण आ जाएगा|
  • अब Print के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • इस तरह से आप अपना फैमिली आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

अब आपके सामने आपकी फैमिली आईडी की डिटेल्स आ जाएगी और अगर आपके सामने रजिस्टर फैमिली का आप्शन आ रहा है तो How To Create Family ID इस पोस्ट को पढ़ें |

साइन की हुई फैमिली आईडी डाउनलोड कैसे करें

अगर अपने फैमिली आईडी साइन कर कर अपलोड करी थी और आपके साइन की हुई ही फैमिली आईडी डाउनलोड करनी है तो उसे आप हरियाणा सरकार की नई जन सहायक अप्प के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले जन सहायक ऐप डाउनलोड करें|
  • अपना फैमिली आईडी नंबर दर्ज करें|
  • परिवार में किसी भी मेंबर का चयन करें|
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी वेरीफाई करें|
  • होम पेज पर View Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब फिर से एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करें|
  • अब आपके सामने परिवार पहचान पत्र आ जाएगा|
  • Print Family Id के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं|

जन सहायक अप यहां से डाउनलोड करें

 Family ID Portalmeraparivar.haryana.gov.in
 Check Other Post Familyid.in

आधार कार्ड से फैमिली आईडी कैसे निकालें ?

सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर दर्जे करें और सर्च के आप्शन पर क्लिक करें

मोबाइल नंबर से फैमिली आईडी कैसे निकालें ?

मोबाइल नंबर से फैमिली आईडी करने का अभी कोई आप्शन नहीं दिया गया है | अभी के लिए आप आधार कार्ड से फैमिली आईडी डाउनलोड कर सकते है |

Family Id Download ?

Family ID Download Go to meraprivar.haryana.gov.in

Family id search by mobile number?

You Do not Search Family id by Mobile number

5 thoughts on “फैमिली आईडी डाउनलोड कैसे करें 2024: Family Id Download Search by Aadhar”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon