How To Create Family ID : हरियाणा फैमिली आईडी कैसे बनाएं

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

How To Create Family ID : हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र जरुरी कर दिया गया | जेसे आपका आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है वेसे है Family Id भी जरूरी दस्तावेज बन गया | अगर अपने अभी तक अपनी Family Id नहीं बनाई है तो आप हरियाणा की किसी भी स्कीम का लाभ नहीं ले सकते | इस पोस्ट में हम जानेंगे आपको family id कैसे बनानी है और Family Id के लिए क्या क्या दस्तावेज की चाहिए |

How To Create Family ID
How To Create Family ID

How To Create Family ID ?

Note :- फैमिली आईडी आपको ध्यान से बनानी है क्युकी बाद में कुछ चीजो में बदलाव नहीं कर पाएंगे इसलिए पोस्ट ध्यान से पडें और बताए गए सेटप को फोलो करते हुए आगे बडे |

  • सबसे पहले आपको “meraparivar.haryana.gov.in” वेबसाइट पर जाना है |
  • उसके बाद आपको “citizen corner” मेनू पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद आपको “update Family Details” पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आपको परिवार पहचान पत्र नंबर पता है हमे नहीं पता है क्युकी हम पहली बार नई फैमिली आईडी बनाने जा रहे है इसलिए हम No पर क्लिक करेंगे और अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे |
  • उसके बाद आपके सामने आएगा “Register New Family” आपको इस पर क्लिक करना है |
  • अब आपको पुच्छी गई जानकारी भरनी है जैसे माता पिता का नाम , बैंक अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर, आदि |
  • पूरी जानकरी भर देने के बाद आपको सबमिट कर देना है |
  • एक मेम्बर की पूरी जानकरी भर जाने के बाद उसी प्रकार आपको परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भर देनी है |
  • सभी परिवार के मेम्बर जोड़ने के बाद आपको अपना पूरा पता भर देना है और “Print” पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने फैमिली आईडी के प्रीव्यू आ जाएगा इसे आपको वेरीफाई कर लेना है |
  • पूरी जानकरी चेक करने के बाद आपको परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर करा कर अपलोड कर देना है |
  • अपलोड करने के आपके सामने आपकी फैमिली आईडी नंबर आ जाएगा |
  • अब आप इसे प्रिंट कर सकते है |

What Documents are required for family ID in Haryana ? फैमिली आईडी के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए

निचे बताए गए दस्तावेज परिवार के सभी सदस्यों के चाहिए :

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • बैंक खाता
  • जन्म प्रणाम पत्र

What is the fees for FamilyID in Haryana? फैमिली आईडी बनाने की फीस कितनी है

हरियाणा सरकार द्वारा इसकी ऑनलाइन कोई फीस नहीं रखी गई है |

इस प्रकार आप बिना कहीं जाए घर बेठे अपनी फैमिली आईडी बना सकते है | और फैमिली आईडी से Related हर प्रकार की जानकारी के लिए याद रखें FamilyId.in

Important Links

 Family Id Portal meraparivar.haryana.gov.in
 Check Other Post Familyid.in

अगर आपको जानकरी अच्छी लगी और कुछ सिखने के मिला तो इस पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें ताकी सभी को इस स्कीम का लाभ मिल सके और हमें आपका सहयोग ” धन्यवाद “

How can I get my family ID online in Haryana?

Go to The Meraprivar.gov.in website and Register your Family ID

What is the purpose of family ID?

हरियाणा के उन गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक हर कल्याणकारी स्कीम को पहुंचाना |

What documents are required for family ID in Haryana?

A. Main Aadhar Card
B. Voter Card
C. Bank Account
D. Birth Certificate ( Any Date of birth)

17 thoughts on “How To Create Family ID : हरियाणा फैमिली आईडी कैसे बनाएं”

  1. Citizen corner ke baad kahi bhi update family details nhi hai bhai citizen corner ke baad update mobile number hai bas bhai

  2. भाई जी एक भाई ने अभी तक फैमली आईडी नहीं बनवाई है और CSC सेन्टर पर बनवाने के लिए जाते है तो आधार कार्ड नंबर डॉयल करता है तो फैमिली आईडी नंबर दिखा रहा है लेकिन फैमिली आईडी नहीं बन रही है और हमें CSC सेन्टर वाला कहता है कि family ID Balok दिखा रहा है।
    अब हमें कहां जाना पड़ेगा या फिर ADC office में जाने से कोई समाधान हो सकता है। इसके बारे में जानकारी देना। धन्यवाद जी

Leave a Comment