यहां से चेक करें चिरायु कार्ड नई लिस्ट 2024: Chirayu Card List Haryana

Chirayu Card List Haryana: हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना शुरू की गई और चिरायु योजना के तहत नए आवेदन भी लिए गए आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे चिरायु कार्ड लिस्ट 2024 के बारे में अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया था और चिरायु कार्ड की नई लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बताएंगे की चिरायु कार्ड नई लिस्ट कब जारी होगी किस तरह से आपको चिरायु कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम चेक करना है पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है तो पोस्ट आंतक पढ़ें |

Chirayu Card List Haryana
Ayushman Card List Haryana

हरियाणा चिरायु योजना क्या है

केंद्र सरकार की स्कीम आयुष्मान भारत योजना को हरियाणा सरकार ने एक नया नाम दिया गया है चिरायु योजना | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य में आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं | हाल ही में इस योजना के अंतर्गत नए आवेदन भी हुए थे जिसकी लास्ट तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी | जिस भी परिवार की सालाना आय 180000 से अधिक है और ₹300000 से कम है ऐसे परिवार इस योजना का लाभ ₹1500 सालाना प्रीमियम ले सकते हैं | जिस परिवार की सालाना आय 180000 से कम है उन्हें कोई भी प्रीमियम देने की आवश्यकता नहीं होगी |

Chirayu Card List Haryana

योजना का नामहरियाणा चिरायु योजना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
लाभप्रतिवर्ष 5 लाख निशुल्क स्वास्थ्य बीमा
लिस्ट चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटchirayuayushmanharyana.in

चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं

अगर आप चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा | इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नए पोर्टल की शुरुआत की गई है | अगर आपका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो आप इस स्कीम के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं | इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए आय सीमा रखी गई है | अगर आपकी सालाना आय 3 लाख से कम है तो आप इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं |

चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड यहां से आवेदन करें

चिरायु कार्ड दस्तावेज एवं पात्रता

  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र में तीन लाख से आए कम |
  • परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरीफाई होनी आवश्यक है |

चिरायु कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें

हरियाणा चिरायु कार्ड लिस्ट में अगर आप अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना नाम चेक कर सकते हैं :

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब बेनिफिशियरी सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज |
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा उसे पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे आप दर्ज करें और Login के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे |
  • अब आपको राज्य में हरियाणा सेलेक्ट करना है |
  • अब आपको ध्यान देना है की अगर अपनी Rs 1500/- फीस भरी थी तो आपको स्कीम वाले सेक्शन में PMJAY Chirayu Ext सेलेक्ट करना है और अगर आपकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम है तो आपको स्कीम वाले सेक्शन में PMJAY सेलेक्ट करना है |
  • अब आप Search By में फैमिली आईडी सेलेक्ट करेंगे और अपनी फैमिली नंबर दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे |
  • अब आपके सामने आपके परिवार का विवरण आ जाएगा |
  • नाम चेक करने के बाद आपको अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेना है |
  • इस तरह से आप चिरायु कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं |

Haryana Ayushman Card Registration 2024

Important Links

Please Note :- सभी प्रकार की योजनाओं की जानकरी सबसे पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप or Whats App Channel से जुड़ें |

Chirayu Card List Haryana Check LinkClick Here
Chirayu Card Apply OnlineClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

हरियाणा चिरायु कार्ड क्या है?

आयुष्मान कार्ड को ही हरियाणा में चिरायु गार्ड का नाम दिया गया है|

चिरायु कार्ड पर क्या लाभ मिलता है?

 प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा

11 thoughts on “यहां से चेक करें चिरायु कार्ड नई लिस्ट 2024: Chirayu Card List Haryana”

  1. चिरायु योजना की पेमेंट दिसंबर में कर दी थी अभी तक कार्ड नहीं बना। कब तक और कोन सी वेबसाईट पर कार्ड डाउनलोड होगा

  2. It is showing Dear Applicant, please wait as your transaction for 4JOV2117 is still being processed. Please check the status of your transaction on the homepage after some time before trying again.) Kindly guide me.

Leave a Comment