हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना आवेदन : Haryana Parali Scheme Registration 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पर्यावरण प्रदूषण को बचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Parali Scheme शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत धान की कटाई के बाद पराली न जलाने पर हरियाणा सरकार द्वारा 1000 प्रति एकड़ के हसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाती है | इस पोस्ट में हम हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के बारे में जानेगें |

Haryana Parali Scheme Registration 2023

Haryana Parali Scheme Registration

योजना का नाम फसल अवशेष प्रबंधन खरीफ
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
राज्य का नामहरियाणा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के किसान
कब शुरू की गईअक्टूबर 2021
लाभ1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना

बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है | वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है आने वाले ठंड के सीजन में यह और अधिक हो जाता है जिससे आवागमन में भी परेशानी होने लगती है | इसके साथ ही लोगों को सांस लेने में बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है | किसानों द्वारा प्राणी जलने पर प्रदूषण और ज्यादा बढ़ जाता है| इसी परेशानी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ताकि किसान प्रणाली ना जाला करके इसका विशेष प्रबंध कर सके|

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना लाभ

  • हरियाणा सरकार किसानों से प्रणाली खरीद करके उन्हें ₹1000 प्रति एकड़ के हिसाब से मदद करेगी|
  • किसान पराली का बंडल बनाकर उसे बेच सकते हैं। इसके बदले में किसानों को अधिकतम ₹1000 प्रति एकड़ या ₹50 प्रति क्विंटल की राशि प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा सरकार ने बताया कि कई और ऐसी कंपनियां आ रही है जो कि इनका अच्छे दाम प्रदान करेगी|

Haryana Parali Scheme Registration Important Dates

Haryana Parali Scheme Apply Start Dateजल्द
Haryana Parali Scheme Apply Last Dateजल्द

Haryana Parali Scheme Registration 2024

हरियाणा प्रणाली योजना आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर भी जा सकते हैं या आप खुद से एग्री हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई का लिंक नीचे दे दिया गया है|

Important Link

Haryana Parali Scheme Registration LinkClick Here
Agri Haryana Schemes ListClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

Haryana Parali Scheme Last Date

15 November 2023

Leave a Comment