ड्रोन खरीदने पर 5 लाख की सब्सिडी: Kisan Drone Yojana 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Kisan Drone Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों को तकनीकी खेती से जोड़ने के लिए किसान ड्रोन योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के तहत किसानों को खेती कार्यों के लिए ड्रोन खरीदने पर अनुदान राशि प्रदान की जाएगी| इस ड्रोन की मदद से किसान अपने खेत में कीटनाशक एवं पोषक तत्वों का छिड़काव आसानी से कर पाएंगे| इस योजना के तहत अनुदान एससी, एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्व उत्तर राज्यों के किसानों को 50% या अधिकतम 5 लख रुपए प्रदान किए जाएंगे|

किसानों द्वारा ड्रोन खरीदने पर 40% या अधिकतम 4 लाख रुपए और किसान उत्पादक संगठन द्वारा ड्रोन खरीदने पर 75% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा| इसके अलावा कृषि मशीनरी कारण पर मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केदो को 100% तक का अनुदान दिया जाएगा| इस पोस्ट में हम Kisan Drone Yojana 2024 के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट एंड तक पढ़े|

Kisan Drone Yojana

किसान ड्रोन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान ड्रोन योजना को देश के किसानों के लिए शुरू की| इस योजना के तहत किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए आकर्षित किया जाएगा| इस योजना के तहत देश के अलग-अलग वर्ग एवं क्षेत्र में नागरिकों को ड्रोन खरीदने पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी| केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को देश के सभी गांव में हर एक किसान तक ड्रोन पहुंचने के लिए शुरू की गई है| ड्रोन के माध्यम से किसान फसल मूल्यांकन कीटनाशक व पोषक तत्वों के छिड़काव जैसे कार्य आसानी से कर सकेंगे|

Kisan Drone Yojana 2024

योजना का नामकिसान ड्रोन योजना
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थीदेश के किसान
उद्देश्यकृषि दो खरीदने पर अनुदान राशि प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन

किसान ड्रोन योजना के तहत अनुदान राशि

पीएम किसान ड्रोन योजना के तहत कृषि कार्यों के लिए ड्रोन खरीदने पर अलग-अलग वर्ग एवं क्षेत्र के कृषकों को अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा जो कि इस प्रकार से है:

  • एससी-एसटी, छोटे एम सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्य के किसान: 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए
  • अन्य किसान: 40% या अधिकतम 4 लाख रुपए
  • किसान उत्पादक संगठन (FPO): 75%
  • कृषि मशीनरी कारण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या किसी विज्ञान केंद्र: 100%

किसान ड्रोन योजना उद्देश्य

पीएम किसान ड्रोन योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना| किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर ड्रोन के माध्यम से अपनी खेती पर बड़े पैमाने पर खाद एवं अन्य कीटनाशकों का आसानी से छिड़काव कर पाएंगे| इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीकी से कृषि के लिए प्रेरित करना भी है| किसानों का ड्रोन के माध्यम से कार्य करने से पैसों और समय दोनों की बचत होगी|

पीएम विश्वकर्मा योजना खुद से कैसे करें अप्लाई

किसान ड्रोन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसान ड्रोन योजना को शुरू किया गया|
  • इस योजना के तहत किसानों को कृषि कार्यों के लिए ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी|
  • कृषि ड्रोन के माध्यम से एक एकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट में आसानी से कीटनाशक दवाइयां व यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है|
  • ड्रोन के माध्यम से कार्य करने से कीटनाशक दवाइयां और खाद उर्वरक की भी बचत होगी|
  • Kisan Drone Yojana किसानों को तकनीकी कृषि से जुड़ेगी जिस देश की कृषि क्षेत्र में आधुनिकरण आएगा और किसने की आय में भी वृद्धि होगी|
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर राजस्थान और महाराष्ट्र के किसान ड्रोन का उपयोग करने लगे हैं धीरे-धीरे सभी राज्य के किसान खेती कार्यों के लिए ड्रोन का उपयोग करेंगे|

ड्रोन दीदी योजना 2024

किसान ड्रोन योजना दिशा निर्देश

  • ड्रोन उड़ाने के लिए हाइटटेंशन लाइन या मोबाइल टावर वाली जगह पर अनुमति लेनी होगी|
  • ग्रीन जोन के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से दवाई छिड़काव नहीं कर सकेंगे|
  • खराब मौसम या तेज हवा चलने पर ड्रोन नहीं उड़ा सकते|
  • रहवासी क्षेत्र के आसपास खेती होने पर ड्रोन उड़ने के लिए अनुमति लेनी होगी|

2 मिंट में आयुष्मान लिस्ट चेक करें

किसान ड्रोन योजना आवेदन प्रक्रिया

अगर आप Pm Drone Yojana Online Apply करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने राज्य की संबंधित एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाना होगा| इस स्कीम का लाभ राज्य द्वारा प्रदान किया जाएगा| आवेदन प्रक्रिया राज्य अनुसार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन हो सकती है|

Important Link

Pm Drone Yojana Official NotificationClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

Leave a Comment