नवंबर के महीने में जितने भी पेंशनर हैं उन सभी को अपना Life Certificate जमा करना जरूरी होता है ऐसे में उनको बैंक में जाकर जीवन प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है ऐसे में सरकार की तरफ से एक नई अपडेट आई है जिसके अनुसार आप Face Authentication से आसानी से जीवन प्रमाण पत्र बना पाएंगे हम इस पोस्ट में जीवन प्रमाण पत्र के नए प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे |
जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate)
जीवन प्रमाण पत्र जमा करना इसलिए जरूरी है ताकि इसे पुष्टि हो सके की पेंशन लेने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं | सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DoPPW) ने Face Authentication के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने की सुविधा शुरू कर दी है | इससे उन बुजुर्गों को फायदा होगा जिनके हाथों के निशान स्कैन नहीं हो पाते हैं | देश भर में केंद्र सरकार के करीब 69.76 लाख पेंशनर है |
फेस ऑथेंटिकेशन से जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
फेस ऑथेंटिकेशन से Life Certificate बनाने के लिए आपको यह सभी स्टेप्स को फॉलो करना है :
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है Aadhar FaceRd Apps को डाउनलोड करना है |
- अब आपको गूगल प्ले स्टोर में से ही जीवन प्रमाण पत्र ऐप को डाउनलोड कर लेना है |
- अब आप जीवन प्रमान एप को ओपन करेंगे |
- अब आपको पेंशनर का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी, दर्ज कर सबमिट कर देना है |
- अब दर्ज किया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा जैसे आप दर्ज करेंगे |
- अब आपको पेंशनर की पूरी जानकारी भरनी है जैसे पीपीओ नंबर बैंक खाता नंबर |
- पूरी जानकारी भर देने के बाद आपको पेंशनर का फेस स्कैन करना होगा |
- फेस स्कैन सक्सेसफुल होने के बाद आपके सामने प्रमान आईडी आ जाएगी|
- अब आप जीवन प्रमाण पत्र की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Parmaan Id भरेंगे |
- अब आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा उसे पर एक ओटीपी आएगा आप उसे दर्ज करेंगे |
- ओटीपी दर्ज करते ही आप अपना जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे |
Important Link
Life Certificate Official Website | Click Here |
Check Other Posts | Familyid.in |
FAQ
जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ?
पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर कि नई अपडेट के अनुसार आप फेस स्कैन करके जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं
Very Nice
Bahut hi badhiya hai mere mother ka esi ke dwara huva hai
Very useful and helpful for Senior citizens like me.I am 82 years old and my my hands skaninning is found not possible.Pensioners like me will be very much useful and convenient too.
Thanks providing such vital information.
After submitting successfully, if one checks on EPFO website, it is not getting updated there. It still shows last year date.
EPFO to update it in real time.
I get pension from EPFO I tried my best following each step but I was unable to make digital life certificate by face authentication.
UNIQUE PAYEE CODE KAISE PATA KARE