मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2024: Mera Pani Meri Virasat Yojana Registration haryana

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mera Pani Meri Virasat Yojana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू की गई| इस योजना के तहत डार्क जोन में शामिल क्षेत्र में धान की खेती न करने पर तथा धान के स्थान पर विकल्प फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को 7000 रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है| हम इस पोस्ट में मेरा पानी मेरी विरासत योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे, योजना आवेदन से लेकर भुगतान स्थिति तक जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

mera pani meri virasat yojana
मेरा पानी मेरी विरासत योजना

मेरा पानी मेरी विरासत योजना

इस योजना के तहत पहले चरण में 19 ऐसे ब्लॉक शामिल किए गए जिनकी भूजल की गहराई 40 मीटर से ज्यादा थी| इनमें से 8 ऐसे ब्लॉक हैं जिनमें धान की रोपाई ज्यादा होती है वह ब्लॉक कैथल के सीवन और गुहला, सिरसा, फतेहाबाद में रतिया और कुरुक्षेत्र में शाहाबाद, इस्माइलाहाबाद, पिपली और बेवन है| मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वह क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं जहां 50 हॉर्स पावर से अधिक क्षमता वाले ट्यूबल का इस्तेमाल किया जाता है|

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान के स्थान पर अन्य विकल्प फैसले जैसे मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास, सब्जी की खेती कर सकते हैं| मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने यह भी कहा जिन ब्लॉक में पानी35 मीटर से नीचे है वहां पंचायती जमीन पर धान की खेती की अनुमति नहीं दी जाएगी|

Mera Pani Meri Virasat Yojana 2024

योजना का नाममेरा पानी मेरी विरासत
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यधान की फसल के स्थान पर अन्य विकल्प फसल की बुवाई करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
लाभ₹7000 प्रति एकड़
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटfasal.haryana.gov.in

मेरा पानी मेरी विरासत योजना का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लगातार गिर रहे जलस्तर को रोकना है| हरियाणा में बहुत से स्थानों पर जलस्तर बहुत नीचे जा चुका है| ऐसे में धान की खेती करने पर बहुत अधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है| इसलिए हरियाणा सरकार धान की खेती न कर उसके स्थान पर अन्य विकल्प खेती करने पर 7000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि किसानों को दे रही है| मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के किसानों से अपील भी की है| इस योजना के जरिए किसानों को फसल विविधीकरण अपने के लिए प्रेरित भी किया गया है|

यहाँ से करें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण

मेरा पानी मेरी विरासत योजना की विशेषताएं

  • राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई|
  • Mera Pani Meri Virasat Yojana की तहत राज्य सरकार द्वारा किसानों को 7000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है|
  • राज्य के किसान धान को छोड़कर अन्य वैकल्पिक फैसले जैसे मक्का अरहर मूंग उड़द तिल कपास सब्जी आदि की खेती कर सकते हैं|
  • हरियाणा राज्य के किसी दूसरे ब्लॉक में इच्छुक किस दान की खेती छोड़ना चाहते हैं वह भी इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

मेरा पानी मेरी प्रजापति योजना के अंतर्गत शामिल किए गए क्षेत्र

  • रतिया
  • सीवन
  • पीपली
  • गुहला
  • शाहजहानाबाद
  • बाबैन
  • सिरसा

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन

  • इस योजना के माध्यम से यदि किसान द्वारा खेती की जमीन के 50% या फिर उससे अधिक हिस्से पर धान की जगह अन्य विकल्प फसल की बुवाई की जाती है तो इस स्थिति में किस को 7000 रुपए से प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को गत वर्ष के धान के क्षेत्रफल में 50% या फिर 50% से अधिक फसल विविधिकरण करना होगा|
  • यदि किसान द्वारा फसल विविधीकरण के लिए सिंचाई यंत्र खेत में लगाए जाते हैं तो इस स्थिति में किस को कुल लागत का सिर्फ जीएसटी ही देना होगा|
  • यदि किसान द्वारा फसल विविधीकरण के अंतर्गत फसल का बीमा करवाया जाता है तो किसान के किस्से की राशि का भुगतान सरकार करेगी |
  • मक्का बिजाई मशीन पर 40% का अनुदान दिया जाएगा|
  • मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत उगाई गई फसल पर सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी|

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लाभ

  • हरियाणा राज्य के सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • मक्का और दलहन की खेती बुवाई आदि फार्म मशीनरी उपलब्ध कराने के साथ माइक्रो इरीगेशन और ड्रिप इरीगेशन के लिए 80 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाएगी|
  • इस योजना के तहत वैकल्पिक फैसले जैसे मक्का अरहर मूंग उड़द तिल कपास और सब्जी की खेती करने पर इन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी|

Mera Pani Meri Virasat scheme दस्तावेज

Important Link

Mera Pani Meri Virasat Yojana Registration LinkClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

मेरा पानी मेरी विरासत योजना टोल फ्री नंबर?

1800-180-2117

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon