बुढ़ापा पेंशन (Old Age Pension) : हरियाणा सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है | बुढ़ापा पेंशन पेंशन 2750/- रुपए से बड़ा कर 3000/- रुपए कर दी है | इस पोस्ट में हम जानेगें कब से बड़ी हुई पेंशन मिलनी शुरू होगी |
सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की आय की सीमा में एक लाख रुपए आय की वृद्धि की है | पहले सरकार की ओर से सालाना 2 लाख रुपए आय वाले बुजुर्गों को ही पेंशन का लाभ दिया जाता था, लेकिन अब लिमिट बढ़ाए जाने के बाद 3 लाख तक की सालाना आय वाले बुजुर्ग भी पेंशन के हकदार होंगे। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
बजट में 1300 करोड़ का प्रावधान
राज्य में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में 250 रुपये प्रति महीने की बढ़ोत्तरी की सीएम मनोहर लाल बजट में घोषणा कर चुके हैं। अब प्रदेश में मिलने वाली 2500 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपये की गई है। पेंशन के लिए बजट में 1300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
हरियाणा में 2022 में 17.45 लाख बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी जाती थी, तब राज्य के खजाने पर 5234 करोड़ रुपए का बोझ पड़ता था। तीन सालों के आंकड़ों की बात करें तो हर माह राज्य में 12 हजार वृद्धों को बुढ़ापा पेंशन से जोड़ा गया है।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023
हरियाणा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी
दिव्यांग पेंशन आय सीमा
अगर बात करें दिव्यांग पेंशन की तो जहाँ बुढ़ापा पेंशन की आय सीमा में बढोतरी की गई है लेकिन दिव्यांग पेंशन को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही है क्युकी कहीं ना कहीं दिव्यांग पेंशन के सीमा बहुत कम है | दिव्यांग पेंशन के लिए परिवारिक आय 1 लाख 10 हजार से कम इनकम होनी चाहिए |
आयुष्मान कार्ड का बैलेंस चेक करें
Old Age Pension कैसे लगवाएं
हरियाणा में अगर आपको बुढ़ापा पेंशन लगवानी है तो आपकी कहीं पर भी जा कर अप्लाई करने की आवश्कता नहीं है | आपकी फैमिली आईडी बनी होनी चाहिए | 60 वर्ष उम्र होते ही आपकी बुढ़ापा पेंशन(Old Age Pension) अपने आप लग जाएगी |
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताइए प्रक्रिया को फॉलो करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
- आप होम पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे पेंशन आईडी, खाता संख्या, आधार कार्ड,
- आप आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे|
- अब दिखाए गए सिक्योरिटी कोड को दर्ज करेंगे|
- जानकारी भर देने के बाद विवरण देखें के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
- अब आपके सामने आपकी पेंशन का स्टेटस आ जाएगा|
- इस तरह से आप हरियाणा की कोई भी पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं|
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन कैसे लगवाएं
Important Links
Please Note :- सभी प्रकार की योजनाओं की जानकरी सबसे पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप or Whats App Channel से जुड़ें |
Old Age Status Check | Click Here |
Old Age Pension Notice | Notice |
Family id Portal | https://meraparivar.haryana.gov.in |
Check Latest Update | familyid.in |
Old Age Pension Haryana New Notice?
Check Latest Notice In this Article
check old age pension status online.
Go to the pension Haryana portal and check your old age pension status