PM Kisan ekyc without otp: अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी है तो आपको इस स्कीम का लाभ रेगुलर लेने के लिए केवाईसी करनी जरूरी है| ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से एक नई अपडेट आई है जिसके अनुसार अब आप खुद से पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी बिना फिंगरप्रिंट के केवाईसी कर सकते हैं| हम इस पोस्ट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना ekyc करने के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|
पीएम किसान केवाईसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल के ₹6000 केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाते हैं बता दे कि इस योजना के तहत 15वीं किस्त भेजी की जा चुकी है और अभी 16वीं भेजी जानी है| और इस किस्त का लाभ ऐसे किसानों को ही मिलेगा जिनकी केवाईसी पूरी होगी| अभी आपको अपनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी करवाने के लिए कहीं पर भी जानने की आवश्यकता नहीं है| अब आप खुद से घर बैठे अपने मोबाइल से बिना ओटीपी के पीएम किसान केवाईसी पूरी कर सकते हैं|
PM Kisan ekyc without otp
आर्टिकल में जानकारी | पीएम किसान केवाईसी बिना ओटीपी |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
लाभार्थी | देश के किसान |
उद्देश्य | घर बैठे ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in |
पीएम किसान मोबाइल ऐप का उद्देश्य
केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए पीएम किसान मोबाइल एप लाई गई है | इस ऐप को लाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान खुद से घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से पीएम किसान केवाईसी कर पाए| बहुत से ऐसे किसान है जो कि पीएम किसान केवाईसी न करने की वजह से किस्त का लाभ नहीं ले पाते हैं| ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों को केवाईसी करने के लिए कई बार शहर आना पड़ता है| इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार की तरफ से अब पीएम किसान मोबाइल ऐप शुरू की गई है जिसके माध्यम से किसान खुद घर बैठे अपनी केवाईसी कर पाएंगे और आने वाली क़िस्त लाभ ले पाएंगे|
चुटकियों में चेक करें आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक
बिना ओटीपी पीएम किसान केवाईसी कैसे करें
अगर आप किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो नीचे बताइए प्रक्रिया अनुसार आप अपने मोबाइल से बिना ओटीपी बिना फिंगरप्रिंट के केवाईसी कर सकते हैं:
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक एप डाउनलोड कर ले|
- और AadharFaceRd (Early Access) ऐप को भी डाउनलोड कर लीजिएगा|
- अब आपको ओपन करेंगे और अपनी भाषा का चयन करेंगे|
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का और Login का|
- Login ऑप्शन पर क्लिक करें|
- अब आपको आधार नंबर का ऑप्शन चेंज करना है और अपना आधार का नंबर दर्ज कर देना है|
- आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा जैसे आप दर्ज करेंगे और Login के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
- अब अपना कोई भी MPIN 6 नंबर का सिलेक्ट कर लेना और Sumit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना|
- अब आप Dashboard पर क्लिक करेंगे|
- अब आपके सामने आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी|
- अब आपको e-KYC के के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- अब आपको Scan Face के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- जैसे ही आप स्कैन फेस के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने AadharFaceRd ऐप खुल जाएगी|
- इसमें आपको अपना फेस दिखाना होगा|
- इस तरह से आप बिना ओटीपी बिना फिंगरप्रिंट के फेस स्कैन कर कर अपना ई केवाईसी पूरा कर पाएंगे|
बिना ओटीपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें
Important Link
PM Kisan Mobile App | Click Here |
Check Other Posts | Familyid.in |
FAQ
पीएम किसान बिना ओटीपी केवाईसी कैसे करें?
पीएम किसान सम्मान निधि मोबाइल ऐप के माध्यम से आप बिना ओटीपी बिना फिंगरप्रिंट के खुद से ईकेवाईसी कर सकते हैं|
Shukrachari rahangdale