PM Kisan Yojana 20vi Kist Date: इस महीने नहीं अगले महीने इस दिन आएगी 20वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर क्या नई अपडेट है। कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? जुलाई महीना भी तकरीबन जा चुका है और यह भी आपको बता दें कि इस महीने किस्त नहीं आने वाली है। अगर इस महीने किस्त नहीं आएगी तो किस महीने किस्त जारी होगी इसको लेकर पूरी अपडेट जानेंगे इस पोस्ट में।
पीएम किसान योजना लाभ लेने वाले किसान लगातार पीएम किसान योजना की ₹2000 की किस्त का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक 20वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते तक नहीं पहुंचा है। जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री बिहार के एक दौरे पर हैं उस दौरान किस्त जारी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अभी भी आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक विदेशी यात्रा में हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त इसी महीने अंत तक आ सकती है तो यह नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से 26 जुलाई तक मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुफ़ीज़ू के निमंत्रण पर राजकीय दौरे पर हैं।
अगर हम बात करें कि अगर जुलाई में किस्त नहीं आएगी तो अगस्त में किस तारीख को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है। अगर हम पिछले आंकड़ों की बात करें तो प्रधानमंत्री खरीफ के सीजन में वाराणसी के दौरे पर थे और उसी दौरान 17वीं जारी की थी। अब 2 अगस्त को श्रावण माह के पश्चात पीएम मोदी वाराणसी आ सकते हैं। यानी इस बार भी खरीफ सीजन में 20वीं किस्त जारी हो सकती है।