Haryana Antyodaya Parivar Bijli Bill Mafi Yojana 2024: मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा राज्य के गरीब परिवारों के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों के बिजली बिल माफ किए जाएंगे| हरियाणा राज्य के ऐसे कौन से परिवार हैं जो अंत्योदय श्रेणी में आते हैं और अगर आपको भी इस योजना का लाभ लेना है तो कैसे आपको आवेदन करना होगा पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
Haryana Antyodaya Parivar Bijli Bill Mafi Yojana
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा इस योजना को गरीब परिवारों के लिए शुरू किया गया इस योजना के अंतर्गत ऐसे अंत्योदय परिवार जो अपना अपना बिजली बिल किसी भी कारण से नहीं भर पाए | ऐसे में उनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए | उन सभी परिवारों को हरियाणा बिजली बिल माफी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा| इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को केवल 12 महीने की मूल राशि का ही भुगतान करना होगा जो की अधिकतम ₹3600 रखी गई है|
अगर परिवार का बिजली कनेक्शन 6 महीने के भीतर कटा है तो कनेक्शन पूरी राशि भुगतान या पहली किस्त के भुगतान के साथ जोड़ दिया जाएगा | अगर कनेक्शन 6 महीने से अधिक कटा हुआ है तो इस कनेक्शन को केवल अग्रिम खपत राशि जमा करवाने पर पुनः जोड़ दिया जाएगा | इस तरह से अंत्योदय गरीब परिवारों को इस योजना के तहत बड़ी राहत मिलेगी और वह कटे हुए बिजली कनेक्शन को फिर से जुडा पाएंगे |
Haryana bijli bill mafi yojana 2024
योजना का नाम | हरियाणा अंत्योदय परिवार बिजली बिल माफी योजना 2024 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर |
लाभार्थी | राज्य के अंत्योदय गरीब परिवार |
उद्देश्य | बिजली बिल माफ करना |
राज्य | हरियाणा |
हरियाणा अंत्योदय परिवार बिजली बिल माफी योजना का उद्देश्य
हरियाणा बिजली बिल माफी योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य की ऐसे अंत्योदय गरीब परिवार जिनके किन्हीं भी कारण से बिजली कनेक्शन कट गए वह अपना समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाए उन्हें इस योजना के तहत लाभ देना है | जिस भी परिवार की सालाना आय ₹100000 से कम है वह सभी परिवार अंत्योदय परिवार की श्रेणी में आते हैं | इस योजना के शुरू होने से अंत्योदय परिवारों को बहुत राहत मिलेगी और वह अपना बिजली कनेक्शन फिर से लगवा पाएंगे |
Haryana Ayushman Card New List 2024
हरियाणा बिजली बिल माफी योजना का लाभ
इस योजना के तहत विवादित बिलों की स्थिति में पात्र अंत्योदय परिवारों को विवादित राशि का 25% या ₹3600 में से जो भी काम होगा उसका भुगतान करना होगा| इसके अलावा बिजली चोरी के जो मामले जो की इस योजना से पहले के हैं वह इस योजना के विकल्प को चुन सकते हैं | लेकिन शर्त होगी कि वह शत प्रतिशत कंपाउंडिंग राशि एकमुश्त और जुर्माना राशि का 50 प्रतिशत अथवा ₹3600 में से जो भी काम होगा उसका भुगतान करना होगा | यह योजना तब तक वेद रहेगी जब तक बिजली विभाग द्वारा वापस नहीं ली जाती|
Latest Update 06.12.2023: बिजली विभाग द्वारा गुलाबी कार्ड पर आधा बिल माफी योजना में बदलाव करते हुए अब फैमिली आई डी में 1 लाख तक आय वाले सभी उपभोक्ताओं के 6/2023 से पहले के बकाया बिल आधे माफ करने का सर्कुलर 20-11-2023 को जारी किया है इसलिए सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है की वो अपने बकाया बिजली बिल स्कीम के तहत भरकर योजना का लाभ उठाएं|
हरियाणा अंत्योदय परिवार बिजली बिल माफी योजना विशेषताएं
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा अंत्योदय परिवारों के लिए अंत्योदय परिवार बिजली बिल माफी योजना शुरू की गई |
- इस योजना के तहत राज्य के अंत्योदय गरीब परिवारों का बिजली बिल माफ कर कनेक्शन भाल किया जाएगा |
- हरियाणा अंत्योदय परिवार बिजली बिल माफी योजना के तहत लाभार्थियों को केवल पिछले 12 महीने की मूल राशि का ही भुगतान करना होगा|
- इस योजना के तहत लाभार्थी अधिकतम ₹3600 रुपए तक का भुगतान कर सकते हैं|
- अगर बिजली कनेक्शन 6 महीने के अंदर काटा है तो कनेक्शन पूरी राशि के भुगतान या पहली किस्त के भुगतान पर ही जोड़ दिया जाएगा |
- अगर बिजली कनेक्शन काटे 6 महीने से अधिक हो जाता है तो कनेक्शन नया मान्य होगा |
- इस योजना के तहत अंतोदय परिवार बिजली बिल माफी योजना का लाभ ले अपना बिल जमा कर सकते हैं|
- इस योजना का लाभ सिर्फ घरेलू श्रेणी की बिजली बिलों में ही लागू होगा|
हरियाणा बिजली बिल माफी योजना पात्रता
- हरियाणा के मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
- सालाना ₹100000 से कम आय वाले परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
- हरियाणा के सभी अंत्योदय परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
- उपभोक्ता द्वारा प्रति माह यूनिट 150 या 1800 यूनिट चलाना से कम इस्तेमाल की गई हो|
- उपभोक्ता दो या इससे ज्यादा बिलों का डिफाल्टर हो|
यहां से चेक करें चिरायु कार्ड लिस्ट 2023
हरियाणा बिजली बिल माफी योजना दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बकाया बिजली बिल
- फैमिली आईडी
- मोबाइल नंबर
हरियाणा अंत्योदय परिवार बिजली बिल माफी योजना आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय में जाना होगा वहां पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा | हरियाणा बिजली बिल माफी योजना के आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है इसलिए आपको आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज साथ संलंघन कर बिजली विभाग कार्यालय में फॉर्म जमा करवा देना है | उसके बाद अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा|
Important Link
Haryana Antyodaya Parivar Bijli Bill Mafi Yojana Notification (06.12.2023) | Click Here |
Check Other Posts | Familyid.in |
FAQ
हरियाणा अंत्योदय परिवार बिजली बिल माफी योजना क्या है?
Antyodaya Parivar Bijli Bill Mafi Yojana के तहत राज्य की अंत्योदय परिवारों का बिजली बिल माफ किया जाता है|
Antyodaya Parivar Bijli Bill Mafi Yojana किसने शुरू किया?
श्री मनोहर लाल जी खट्टर
वार्षिक कितनी आय वाले अंत्योदय परिवारों में शामिल होते हैं?
वार्षिक 1 लाख से कम आय वाले सभी परिवार अंत्योदय परिवार में शामिल हो सकते हैं|
140000 wale
140000 walo ke lie kb ayegi scheme
140000 वालो के लिए कोई scheme नही है तो BPL card का क्या फायेदा सभी अपनी आय कम करवाने पर ध्यान देंगे
Agar 1800 unit se kuchh jyada unit use ho tab kya karna hoga … Please Tell me
..
Dhbvn Mitar Padne ki bol raha hai
Mera bijli bill bhut jada me nhi br Pau ga si me 8000se9000 ki job krta hu or 67128rs me kese br Pau ga sir please 🙏🏻 help
Bill mafi patter
Bijali vibhag mafi kab aaegi
Agar 1800 unit se jyada hai to kya karna hoga ghar ka bijali bil hai reading jyada nikal rakhi hai
Agar unit Jada h to kya kare