ट्रैफिक रूल्स में बदलाव: New Traffic Rules 2024

New Traffic Rules 2024: केंद्र सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों में बदलाव करते हुए संसद में ट्रैफिक नियमों को लेकर एक बड़ा बिल पास किया है| आप सभी को इन नए नियमों के बारे में पता होना चाहिए नहीं तो छोटी है छोटी गलती आपको बड़ी सादड़ी दिला सकती है| सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर पुराने कानून को बदलकर नए कानून पास किए गए हैं| बता दें कि हिट एंड रन जैसे केस और एक्सीडेंट जैसे नियमों को लेकर सजा को बढ़ा दिया गया है| हम इस पोस्ट में New Traffic Rules 2024 के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट एंड तक पढ़े|

New Traffic Rules 2024

न्यू ट्रेफिक रूल्स 2024

केंद्र सरकार द्वारा संसद में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर कानून पास किया गया है नए कानून के अनुसार वाहन चलाते समय अगर आपसे कोई दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो आपको 10 साल की सजा हो सकती है| इससे पहले पुराने कानून में 2 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान था| अभी नए नियमों के अनुसार दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर 10 साल की सजा और गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा सकता है|

हिट एंड रन के मामले में नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार 7 लाख रुपए का जुर्माने का प्रावधान किया है| इन नए कानून के साथ सरकार ने इसे से बचाने का उपाय भी बताया है कि अगर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को नजदीकी पुलिस स्टेशन या अस्पताल पहुंचाया जा सके तो ऐसे में आपकी सजा कम की जा सकती है लेकिन अगर दुर्घटना होने के बाद आप घायल व्यक्ति को वहीं छोड़कर भाग जाते हैं तो आपको 10 साल की सजा और जुर्माना अलग से लगेगा|

अब चुटकियों में चेक करें आपका नाम से कितने सिम चल रहे हैं

New Traffic Rules 2024

केंद्र सरकार द्वारा देश में हो रहे सड़क हादसे की बढ़ोतरी को कम करने के लिए तथा मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार ने संसद में ट्रैफिक को लेकर नए कानून पास किए हैं जो कि इस प्रकार से हैं:

  • नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर एक लाख रुपए का जुर्माने का प्रावधान किया गया है|
  • नए नियम अनुसार तेज रफ्तार से सड़क पर गाड़ी चलाने पर 1000 से ₹2000 का जुर्माना होगा|
  • सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिक गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे ₹25000 का जुर्माना और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा|
  • नियम उल्लंघन करने पर बालिका का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बन पाएगा|
  • नए नियमों अनुसार ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने पर जुर्माना देना होगा|
  • ट्रैफिक जाम करने गलत दिशा में ड्राइव करने खतरनाक ड्राइविंग करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा|

दो पहिया वाहन चालान के नियम

  • दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है|
  • दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट लगाना जरूरी है|
  • दो पहिया वाहन चलाते समय जूते पहनना आवश्यक है अगर कोई व्यक्ति चप्पल में मोटरसाइकिल चलाता पकड़ा जाता है तो ₹1000 का जुर्माना देना होगा|
  • दो पहिया वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना होना जरूरी है|
  • वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है|
  • अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता है तो उसे सजा भी हो सकती है|

आयुष्मान कार्ड में फोटो, नाम, पता, जन्म तिथि अपडेट करें

अपराधपहले चालान या जुर्मानाबदलाव के बाद चालान और जुर्माना
सामान्य (177)₹100₹500
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)₹100₹500
अथॉरिटी के आदेश की अहेलना (179)₹500₹2000
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेंस चलाना (180)₹1000₹5000
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)₹500₹10000
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)₹500₹5000
ओवर साइज वाहन (182B)₹5000
ओवर स्पीडिंग (183)₹400₹1000
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना (184)₹1000₹5000
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)₹2000₹10000
रेसिंग और तेज गति से गाड़ी चलाना (189)₹500₹5000
ओवर लोडिंग (194)₹2000 और ₹10000 प्रति टन अतिरिक्त20000 पर और ₹2000 प्रति टन
सीट बेल्ट न लगाना (194B)100 रुपए₹1000
बिना परमिट के गाड़ी चलाना ((192A)₹5000₹10000
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)25000 पैसे ₹100000 तक
यात्रियों की ओवरलोडिंग (194A)1000 रुपए प्रति व्यक्ति
दो पहिया वाहन पर ओवरलोडिंग₹1000₹2000 और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट ने लगाना₹100₹1000 और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
इमरजेंसी वहां को रास्ता ना देना (194E)₹10000
बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाना (196)₹1000₹2000
दस्तावेजों को लगाने की अधिकारियों की शक्ति (206)183,184,185,189,190,194c,194D,194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जाएगा
अधिकारियों को लागू करने किए गए अपराध (210B)संबंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

Important Link

New Traffic Rules PDF and Official WebsiteClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

Leave a Comment