ABHA Card क्या है: Abha Card Download PDF Online 2024

Abha Card Download: NHA नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा ABHA Card यानी Ayushman Bharat Health Account के तहत 14 अंकों का आभा नंबर प्रदान किया जाता है| यह कार्ड आपको भारत के डिजिटल हेल्थ केयर इकोसिस्टम में एक भागीदारी के रूप में पहचान उपलब्ध कराता है| इस कार्ड के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डिजिटल सेव कर रखी जाती है| हम इस पोस्ट में Abha Health Card Download करने के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

Abha Card Download

Abha Card क्या है

भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत 14 अंकों का Abha Card/Health Card जारी किया जाता है| जिसमें मरीज के इलाज से संबंधित सारी जानकारी हॉस्पिटल में डिजिटल सुरक्षित की जाती है| इन 14 अंकों के माध्यम से उस मरीज की सारी जानकारी जानी जा सकेगी| अगर किसी मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया जाता है तो वहां का डॉक्टर उस मरीज कि पिछले ट्रीटमेंट की सारी जानकारी जान सकता है उस आधार पर डॉक्टर जल्दी से जल्दी उसे व्यक्ति का उपचार कर सकता है|

Abha Card Download

स्कीम नामAbha Health Card
विभाग का नामस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800114477
आधिकारिक वेबसाइटabha.abdm.gov.in

Abha Card दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस

घर बैठे मोबाइल से बनाएं आयुष्मान कार्ड

ABHA Card कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर Create ABHA Number क्लिक करें|
  • अब आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस दोनों में से एक ऑप्शन का चयन करें|
  • आधार नंबर का चयन करते हैं तो आधार नंबर दर्ज करें कैप्चा कोड भर कर ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • आधार नंबर से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करेंगे|
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करेंगे और आवश्यक जानकारी भर देंगे|
  • सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद अंत में फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • इस तरह से आप ABHA Card बना सकते हैं|

ई-श्रम कार्ड 2 मिनट में डाउनलोड करें

ABHA Card Download कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर ABHA Login के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें| कैप्चा कोड दर्ज करें|
  • अब Next के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • ओटीपी आएगा जैसे आप दर्ज कर वेरीफाई करेंगे|
  • ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके सामने Download ABHA Card का विकल्प आ जाएगा|
  • किस तरह से आप ABHA Card डाउनलोड कर सकते हैं|

Important Link

Abha Card DownloadClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

4 thoughts on “ABHA Card क्या है: Abha Card Download PDF Online 2024”

  1. Sir please help mee. Kya abha card and Ayushman card dono alag_alag card hai ya yek hai?
    Hospital me bill payments kaun se card se hoga. Mere pas abha card hai aur mujhe tumer ka opretion karana hai hoga ya nahi?

Leave a Comment