अबुआ आवास योजना की पहली किस्त जारी: Abua Awas Yojana 1st Installment

Abua Awas Yojana 1st Installment: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सुरेंद्र द्वारा 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ से वंचित लोगों को घर उपलब्ध कराने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की गई थी| इस योजना के लिए 24 नवंबर से आवेदन शुरू होकर 29 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे| इस योजना के तहत 31 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से की एक लाख आवेदन डुप्लीकेट प्राप्त मिले हैं| 29.97 लाख आवेदनों को स्थापित कर दिया गया है| अभी सरकार द्वारा पात्र पाए गए परिवारों को पहली किस्त का स्थानांतरण करना है|

अगर आपने भी अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन किया था तो अभी सरकार की तरफ से अबुआ आवास योजना की पहली किस्त जारी की जानी है ऐसे में आपको चेक करना है कि आप इस योजना के तहत पात्र पाए गए हैं या नहीं पूरी विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में दी गई है जानकारी के लिए पोस्ट एंड तक पढ़े|

Abua Awas Yojana 1st Installment

अबुआ आवास योजना की पहली किस्त

ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर द्वारा बताया गया कि इस योजना की पहली किस्त 23 जनवरी 2024 को खूंटी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जारी की जाएगी| जिसमें की खूंटी और सिमडेगा के लगभग 8000 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा| इसी योजना का दूसरे कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले में किया जाएगा| जिसमें पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के लाभार्थियों को पहली किस्त का लाभ दिया जाएगा|

Abua Awas Yojana 1st Installment

आर्टिकल में जानकारीअबुआ आवास योजना की पहली किस्त
योजना का नामअबुआ आवास योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
लाभार्थीराज्य के गरीब नागरिक
उद्देश्यपक्का मकान हेतु सहायता उपलब्ध कराना
लाभ₹200000
आधिकारिक वेबसाइटaay.jharkhand.gov.in

अबुआ आवास योजना लाभार्थी

झारखंड सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे| जिसमें से फील्ड सत्यापन के दौरान लगभग 69% आवेदन योजना के लिए पात्र पाए गए| ग्राम सभा पर भी कुछ आवेदनों की अभी जांच चल रही है जहां से कुछ अस्वीकृतियां भी प्राप्त हुई हैं| इस योजना के तहत तीन कमरों वाला पक्का मकान बनाने हेतु चार किस्तों में दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी|

अबुआ आवास योजना पात्रता

  • आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन्हें आवास प्राप्त नहीं हुआ उन्हें इस योजना में लाभ दिया जाएगा|
  • राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा|

अबुआ आवास योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें

अगर आपने अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन किया था तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अबुआ आवास योजना लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं|

अबुआ आवास योजना लाभार्थी लिस्ट चेक करें

Important Link

Abua Awas YojanaClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

1 thought on “अबुआ आवास योजना की पहली किस्त जारी: Abua Awas Yojana 1st Installment”

  1. Savita Devi pati hiraman pandit State jharkhand district Giridih post dandidih gram mangrodih
    Savita Devi ke name pe pass huwa abuwa awas fir jio take bhi huwa or payment rok diya gaya h jab Savita Devi awas ke yoga hai dobara puch tach krne pe jio tak karmchari ne bola apka ho Gaya hai awas to pement Kon uthaya

Leave a Comment