आयुष्मान कार्ड पीवीसी ऑर्डर ऑनलाइन : Beneficiary nha gov in dashcarddelivery

Ayushman Card PVC Order Online : केंद्र सरकार की तरफ से नए पोर्टल पर एक नया लिंक (Beneficiary nha gov in dashcarddelivery) शुरू किया गया है | इस नए लिंक के माध्यम से आप आयुष्मान कार्ड पीवीसी कार्ड में मंगवा पाएंगे | अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और आपको पीवीसी में चाहिए तो यह पास पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि किस प्रकार से आप आयुष्मान कार्ड को पीवीसी कार्ड में घर बैठे मंगवा सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े |

Beneficiary Nha Gov in dashcarddelivery
Ayushman Card PVC Order Online

Ayushman Card PVC Order Online

अगर आपका आयुष्मान कार्ड यानी गोल्डन कार्ड पहले से बना हुआ है और आप उसे पीवीसी के रूप में पाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि सरकार के द्वारा एक नई पोर्टल की शुरुआत की है आयुष्मान बेनिफिशियरी के नाम से और किसी नए पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड पीवीसी ऑर्डर करने का ऑप्शन भी दे दिया गया है | जिस तरह से आप आधार कार्ड पीवीसी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं उसी प्रकार से आप आयुष्मान कार्ड भी पीवीसी के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं|

Beneficiary Nha Gov in Dashcarddelivery

पोर्टल का नामBeneficiary Nha Gov in
योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
योजना किसके द्वारा शुरू की गईनेशनल हेल्थ अथॉरिटी
उद्देश्यस्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभ5 लाख का इलाज हर साल फ्री
लाभार्थीभारत देश के नागरिक
Ayushman PVC Order LinkBeneficiary nha gov in dashcarddelivery
Join WhatsApp GroupJoin Now

Ayushman Card PVC Order Online

आयुष्मान कार्ड पीवीसी में आप इस तरह से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • अब लोगों में बेनिफिशियरी सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें|
  • अब जो भी आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे उसे पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे आप दर्ज करें और लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब आप पोर्टल पर लॉगिन हो चुके हैं|
  • अब आपको ध्यान देना है https://beneficiary.nha.gov.in/search इस लिंक में आपको Search हटा कर के dashcarddelivery यह डाल कर सबमिट करना है |
    यानि की https://beneficiary.nha.gov.in/dashcarddelivery यह वाला लिंक ओपन करना है |
  • उसके बाद आपको अपने राज्य का नाम चयन करना है और अपनी फैमिली आईड नंबर दर्जे कर के अपना नाम सर्च करना है |
  • उसके बाद आपकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी उसके बाद आप आर्डर कर पाएंगे |

कृपया ध्यान दें जैसे कि हमने आपके ऊपर बताया है ऐसा इसलिए बताया है क्योंकि अभी साइट पूरी प्रॉपर तरीके से शुरू नहीं हुई है इसलिए इस मेथड से आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं जैसे इस लिंक को साइट पर एक्टिव किया जाएगा तो उसके लिए हम आपको अलग से सूचित करेंगे इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ अभी से जुड़ जाएं

Important Link

Ayushman Card Beneficiary PortalClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

how do order an Ayushman PVC Card?

Go to the Ayushman Official Portal https://beneficiary.nha.gov.in/dashcarddelivery Than Order Online

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon