RTE Admission Scheme 2024: प्राइवेट स्कूल में फ्री शिक्षा के लिए आवेदन करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RTE Admission Scheme 2024: केंद्र सरकार द्वारा Right To Education (RTE) स्कीम चलाई जा रही है| इस स्कीम के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चे को किसी भी प्राइवेट स्कूल में फ्री शिक्षा दिलवा सकते हैं| केंद्र सरकार द्वारा निजी स्कूलों में प्रवेश करने के लिए इस योजना के तहत 25% तक आरक्षण दिया जाता है| राइट टू एजुकेशन स्कीम के लिए सभी राज्यों द्वारा अलग-अलग ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं| अगर आप भी अपने बच्चे का प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी अनुसार आवेदन कर सकते हैं|

RTE Admission Scheme 2024

RTE Admission Scheme क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा 4 अगस्त 2009 को राइट टू एजुकेशन अधिनियम को संसद में मंजूरी दी गई| इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है| मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में इस योजना के तहत दाखिले के लिए सीटों को आरक्षित रखा जाता है उसके बाद आरक्षित सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करा आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं| सभी राज्यों द्वारा आवेदन आमंत्रित की तिथि अलग-अलग हो सकती है|

RTE Admission Scheme 2024

योजना का नाम राइट टू एजुकेशन स्कीम
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यनिशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.education.gov.in

RTE Admission Scheme लाभ एवं विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा आरटीई (RTE) स्कीम के तहत सभी राज्यों को अलग-अलग पोर्टल उपलब्ध कराए गए हैं|
  • गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 14 साल से कम आयु के बच्चे स्कीम का लाभ ले सकते हैं|
  • यह स्कीम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा और अन्य राज्यों में संचालित की जा रही है|
  • स्कीम के माध्यम से कक्षा 8 तक किसी भी प्राइवेट स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्राप्त का अधिकार दिया जाता है|
  • देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को संचालित किया जा रहा है|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को राज्य की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा|

RTE Admission Yojana पात्रता

  • आवेदक अपने राज्य का मूल निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक की परिवार की सालाना आय 250000 या उससे कम होनी चाहिए|
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला और बीपीएल परिवार इस योजना का लाभ ले सकता है|
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग समुदाय के नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं|
  • अनाथ बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • इस योजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा आठ तक के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं|

प्राइवेट स्कूल में फ्री शिक्षा

RTE Admission Scheme दस्तावेज

  • बच्चे का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

RTE Admission Scheme आवेदन कैसे करें?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (RTE) के तहत बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| वहां आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की तिथि की जानकारी मिल जाएगी| अगर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं तो अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन पंजीकरण कर लें| और अगर आवेदन ऑफ़लाइन आमंत्रित किए गए हैं तो आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें आवेदन फार्म में मांगी की जानकारी दर्ज करें, साथ में आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें और संबंधित कार्यालय में आवेदन फार्म को जमा करवाएं|

रेल कौशल विकास योजना

Important Link

RTE Admission Scheme Official NotificationClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

20 thoughts on “RTE Admission Scheme 2024: प्राइवेट स्कूल में फ्री शिक्षा के लिए आवेदन करें”

  1. Sir mere bacche ka rte m addmission ho gya h lekin wo school accha nhi h to ky dusre school m rte addmission ho jayega ky

  2. Dear sir

    Meri 10sal ki bacchi hai RTE me admission ho sakta hai kya ?
    wo english medium se class 4th raipur me hai
    Please confirm reply me

  3. I m divorcee I have a girl child usko achi education dena hai kya mai Delhi se ye form bhar sakti hu rashan card nhi hai mera na job hai

  4. Hello
    Mai delhi me rahti hu mere husband se mera devorce ko lekar issues chal rhe h aur meri koi job bhi nhi h to kya mere bachche ka addmission RTE me ho sakta h please confirm

  5. Sir mere husband ki deth ho chuki h or mai apne blok se door rent pr rhti hun muze apni beti ka admission RTE me krana h kya usi blok me hmm admission kra skte jhan is time rh rhe h,qki gavn me mere liye koi job nhi h. please advise me,

  6. 9958373210 CSC se relative koi bhi information ya kaam karwana ho toh contact karna Haryana Faridabad se hu

  7. Mujhe Bhi Apne ladke ka admission Karana EWS Mein help Mein please Mere per itne paise Nahin Hai Jab Apne bacche ko private school mein padha Sakun

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon