PM Vishwakarma Yojana Registration : विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण ऐसे करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

केंद्र सरकार की PM Vishwakarma Yojana में आप खुद से भी Registration कर सकते है | इस पोस्ट में हम जानेंगे PM Vishwakarma Yojana Registration कैसे करें, PM Vishwakarma Yojana Documents क्या क्या चाहिए, PM Vishwakarma Yojana Eligibility, और PM Vishwakarma Yojana में कोन अप्लाई कर सकता है | पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी |

PM Vishwakarma Yojana Registration
PM Vishwakarma Yojana Registration

PM Vishwakarma Yojana Registration

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत टूल किट खरीदने के लिए सरकार द्वारा 15000 रुपये दिए जाते है | इस योजना में ट्रेनिंग भी दी जाएगी और जितने दिन ट्रेनिंग चलेगी प्रति दिन श्रमिक को 500 रूपये अलग से दिए जाएंगे | और इसके साथ ही जब ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तब सरकार की तरह से सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड भी दिया जाएगा | अगर कोई श्रमिक अपना व्यपार करना चाहता है तो सरकार की तरफ से बिना कोई गरंटी के 2 लाख रूपये तक का लोन भी दिया जाएगा |

PM Vishwakarma Yojana Benefites

  • जो भी इस स्कीम में पंजीकरण करेगा उसे 15000 रूपये टूलकिट के लिए दिए जाएंगे |
  • ट्रेनिंग के दौरान प्रति दिन 500 रूपये दिए जाएंगे |
  • पहले चरण में 1 लाख रूपये तक लोन 5% ब्याज दर मिल जाएगा जोकि 18 महीनों में भरना होगा |
  • दुसरे चरण में 2 लाख तक का लोन 5% ब्याज दर मिल जाएगा जोकि 30 महीनों में आप भर सकते हो |
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड दिया जाएगा |

Ayushman Card List Check : 2 मिंट में आयुष्मान लिस्ट चेक करें

PM Vishwakarma Yojana Registration Eligibility List

पीएम विश्वकर्मा योजना में यह सब आवेदन कर सकते है | पीएम विश्वकर्मा योजना श्रेणी लिस्ट :

बढ़ई (सुथार)नाव बनाने वाला, कवच बनाने वाला, लोहार
हथोडा और टूल किट बनाने वालाकुम्हार
मूर्तिकारपथर तराशने वाला, पथर तोड़ने वाला
ताला बनाने वाला सुनार
मोची (जूता बनाने वाला)मेसन (राजमिस्त्री)
टोकरी बनाने वाला,चटाई बनाने वाला, कायर बुनकर,झाड़ू बनाने वालागुड़ियाँ और खिलोने बनाने वाला
नाई माला बनाने वाला (मालाकार)
धोबी दर्जी
मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला

PM Vishwakarma Yojana Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक कॉपी
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

PM Vishwakarma Yojana में आवेदन कैसे करें

पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन आप इस तहत से कर सकते है :

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • अब Apply Now पर क्लिक करें |
  • अब आवेदक का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह र्द्ज करें |
  • अब आपके सामने 4th स्टेप्स आ जाएगें |
  • जिसमे सबसे पहले स्टेप में पर्सनल जानकरी भरें |
  • दुसरे स्टेप्स में बैंक की जानकरी भरें |
  • अब तीसरे स्टेप में स्कीम के तहत जो जो लाभ लेना है वह सेलेक्ट करें |
  • 4th स्टेप में Declaration पर क्लिक करें और सबमिट करें |
  • अब आप देखेंगे आपकी स्कीम अप्लाई हो चुकी है और आप पोर्टल पर लॉग इन हो चुके है |
  • डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कर के फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

Important Links

कृप्या ध्यान दें : सरकारी स्कीम की जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन करें

PM Vishwakarma Yojana Registration Portalpmvishwakarma.gov.in
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

PM Vishwakarma Yojana Registration कैसे करें ?

पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन आप अपने नजदीकी CSC सेंटर से करवा सकते है या यह पोस्ट में दी गई जानाकरी पढ़ कर खुद से कर सकते है |

PM Vishwakarma Yojana Benefites ?

आवेदक को 15000 रूपये मिलेंगें टूलकिट के लिए और 2 लाख रूपये तक का लोन

4 thoughts on “PM Vishwakarma Yojana Registration : विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण ऐसे करें”

Leave a Comment