दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना: Deenbandhu Haryana Gram Uday Yojana 2024

Deenbandhu Haryana Gram Uday Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए साल 2018 के आसपास दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना की शुरुआत की गई | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य में 3000 से 10000 तक की संख्या वाले गांव में चरण दर चरण विकास किया जाएगा | सरकार के द्वारा जिला प्रशासन से जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए आदेश जारी हुए हैं | इसके पश्चात सरकार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के माध्यम से विकास करने का काम करेगी हम इस पोस्ट में दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे |

Deenbandhu Haryana Gram Uday Yojana 2023

दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा साल 2018 में हरियाणा में दीनबंधु ग्राम उदय योजना की शुरुआत की गई | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा में सभी गांव में विकास किया जाएगा | हरियाणा के ऐसे गांव जिनकी संख्या 3000 से 10 हजार तक है | इस योजना के अंतर्गत शुरुआती चरण में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में मौजूद 1500 गांव का विकास किया जाएगा | इन गांव में जो सुविधा शहरों में मिलती है वहीं सामाजिक और आर्थिक बुनियादी सुविधाएं सरकार प्रदान करेगी | सरकार योजना के अंतर्गत जिला परिषद के सदस्य और ग्राम पंचायत सीधी विकास संबंधी राय ले रही है |

Deenbandhu Haryana Gram Uday Yojana 2024

योजना का नामदीनबंधु ग्राम उदय योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर
उद्देश्यहरियाणा के गांव का विकास
लाभार्थीहरियाणा ग्रामीण लोग
राज्यहरियाणा
आधिकारिक वेबसाइटuday.haryana.gov.in

दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गांव के विकास के लिए है | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार ऐसे गांव तक पहुंचेगी जिनका अभी तक विकास नहीं हुआ है | गांव के विकास की जिम्मेदारी सरपंचों के हाथ होती है इसी दौरान कई गांव में सरपंच द्वारा विकास नहीं किया जा रहा | ऐसे में सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया ताकि वह ऐसे गांव का विकास कर सके | चिन्हित गांव का चुनाव करके वहां पर विकास के कामों को कराया जाएगा ताकि ऐसे गांव जहां पर कम विकास हुआ है या फिर विकास हुआ ही नहीं है |

हरियाणा दीनबंधु ग्राम उदय योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत गांव के विकास के लिए की जा रही है |
  • जिस तरह से हरियाणा शहरों में विकास हुआ है उसी तरह से इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में भी विकास होना है |
  • योजना के शुरुआती चरण में 1500 ग्रामीण इलाकों का चयन करेगी और वहां पर विकास का काम शुरू करेगी |
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे गांव को शामिल किया जाएगा जिनमें रहने वाले लोगों की संख्या 3000 से लेकर 10000 तक है |
  • सरकार इस योजना को अलग-अलग चरणों में शुरू करेगी ताकि सभी चिन्हित गांव को सही प्रकार से विकास कर सके |
  • हरियाणा सरकार गांव में विकास करने का काम नाबोर्ड अर्थात नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के साथ मिलकर करेगी |

प्रधानमंत्री ने शुरू की एक नई योजना

हरियाणा दीनबंधु ग्राम उदय योजना पात्रता

इस योजना के लिए आपको आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है सरकार इस योजना के तहत खुद से ऐसे गांव का चयन करेगी जहां पर लोगों की संख्या 3000 से लेकर 10000 तक है | ऐसे सभी गांव का चयन करके सरकार द्वारा दीनबंधु ग्राम उदय योजना के तहत उनका विकास किया जाएगा |

हरियाणा ग्राम उदय योजना आवेदन प्रक्रिया

जिस तरह से हरियाणा में सभी काम ऑटोमोड से हो रहे हैं वैसे ही हरियाणा में इस योजना के लिए फैमिली आईडी से डाटा एकत्रित किया जा रहा है और उसके बाद ऐसे गांव का चयन सरकार खुद करेंगी जहां पर इस योजना के तहत विकास किया जाना है | इस योजना के लिए सामान्य व्यक्ति को कहीं पर भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है|

Important Link

Deenbandhu Haryana Gram Uday YojanaClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

Deenbandhu Haryana Gram Uday Yojana Start Date?

अभी जारी नहीं हुई है|

हरियाणा दीनबंधु ग्रामोदय योजना कब चालू की गई?

साल 2018 में

Leave a Comment