दिल्ली वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम: Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली वासियों को एक बड़ी राहत देते हुए एक नई योजना Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme शुरू करने की घोषणा की गई है| केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को पानी के बकाया बिलों में राहत देने के लिए इस नई स्कीम की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से दिल्ली के सभी अपनी उपभोक्ता अपने लंबित बिलों को एकमुश्त भुगतान कर पाएंगे| One Time Water Bill Settlememt Yojana का लाभ लगभग 10 लाख परिवारों को मिलेगा इस योजना से राज्य वासियों को पानी के गलत बिल की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा|

अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें इस पोस्ट में जान सकते हैं| इस पोस्ट में हम Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी सूची, लाभ एवं विशेषताएं, के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme 2024

दिल्ली वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम 2024

दिल्ली सरकार पानी के बिलों से लाखों लोगों को राहत देने के लिए वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम लाने जा रही है| इस योजना के तहत सभी पानी उपभोक्ता के पानी बिल दोबारा से जनरेट किए जाएंगे| सभी पानी उपभोक्ता को इस योजना के तहत लंबित बिलों का एकमुश्त भुगतान करने के लिए अवसर दिया जाएगा| इस योजना के लागू होने के बाद उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग के आधार पर नया बिल जारी किया जाएगा| उसी के आधार पर ग्राहक बिल का भुगतान कर पाएंगे| वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम के लागू होने के बाद लगभग 6.40 लाख लोगों का बिल माफ हो जाएगा|

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme 2024

योजना का नामवन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम
किसने शुरू कीदिल्ली सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यपानी के बकाया बिलों से राहत देना
राज्यदिल्ली
आधिकारिक वेबसाइटजल्द

दिल्ली वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम का उद्देश्य

दिल्ली सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों को पानी के बकाया बिलों से राहत देने के साथ-साथ गलत बिलों की समस्या से छुटकारा देना है| पानी के बिलों की गलत बिलिंग के चलते दिल्ली वासी पानी का बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं| इसी बीच पानी का बिल लगातार उन पर बढ़ता ही जा रहा है| इन सभी समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम शुरू की है इस योजना के माध्यम से 60% लोगों का बिल जीरो हो जाएगा| लगभग सभी लोगों को बकाया बिलों से राहत प्राप्त होगी|

दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 2 मिंट में

10 लाख से अधिक लोगों का पानी बिल बकाया

दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में स्थाई लाख से भी अधिक पानी उपभोक्ता हैं जिनमें से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना पानी का बिल बकाया छोड़ा हुआ है| अधिकतर लोग गलत बिलिंग से परेशान है जिस कारण से वह बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं| पानी के बिल में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए सरकार ने वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम की शुरुआत की है|

अगर किसी का पुराना बकाया बिल ₹100000 का है तो इस स्कीम के तहत उसका बिल 7000 ही बनेगा| जो कि वह आराम से 7000 रुपए भरकर बकाया बिल क्लियर कर पाएगा| उसके बाद उसका नया खाता शुरू किया जाएगा| इसी तरह इस फार्मूले से लगभग 60% लोगों का बिल जीरो हो जाएगा| लेकिन अगर कोई इस स्कीम के तहत बकाया बिल नहीं भरता है तो उसका बिल वहीं 1 लाख से शुरू हो जाएगा| इस योजना के तहत जल बोर्ड को लगभग 14 करोड़ का रेवेन्यू आ जाएगा|

दिल्ली वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम लाभ और विशेषताएं

  • इस स्कीम के तहत स्वचालित तरीके से दोबारा बिल जमा होगा| उपभोक्ताओं को डीजेपी कार्यालय में जाकर अपने बिलों में सुधार करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
  • इस स्कीम से पानी उपभोक्ता अपना बकाया पानी बिल क्लियर कर पाएंगे|
  • उपभोक्ताओं को स्कीम का लाभ उठाने के लिए उनके पास लगभग चार महीने का समय होगा|
  • इस स्कीम से दिल्ली वासियों की पानी के बिलों की समस्या हल होगी|
  • जिन उपभोक्ताओं के पानी मीटर खराब है उन्हें मीटर बदलवाने होंगे|

दिल्ली वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम पात्रता

  • दिल्ली के स्थाई निवासी स्कीम का लाभ ले सकते हैं|
  • दिल्ली के सभी जाति वर्ग के लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

दिल्ली सोलर पॉलिसी शुरू नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल

दिल्ली वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पानी बिल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर

दिल्ली वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम का लाभ कैसे लें

अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और इस स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कहीं पर भी इसके लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कैबिनेट से पास होने के बाद वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम को लागू किया जाएगा| स्कीम लागू हो जाने के बाद ग्राहकों की मीटर रीडिंग के आधार पर बल दोबारा से जनरेट किया जाएगा उसे सटीक बिल माना जाएगा उसी के आधार पर ग्राहक को बिल का भुगतान करना होगा| जिससे उनके पुराने बकाया बिल की समस्या खत्म हो पाएगी|

Important Link

Join TelegramClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

Leave a Comment