Family id : Family ID Update, Family id Haryana, Family ID Download

(Family id, Family id Haryana, family id download, haryana family id, family id login, ppp family id, family id search, family id search by mobile number)

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया Family ID Portal एक ऐसा Portal है जिसके माध्यम से राज्य के हर एक आम नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ एक क्लिक से दिया जाता है | हरियाणा राज्य में जितनी भी सरकारी योजनाएं सेवाएं चल रही हैं उन सभी योजनाओं को इस पोर्टल के साथ जोड़ा गया है ताकि हर एक आम नागरिक तक उस योजना का लाभ मिल जिस योजना के लिए वह पात्र है |

हम इस आर्टिकल में फैमिली आईडी पोर्टल के बारे में विस्तार से जानेंगे | जैसे फैमिली आईडी अपडेट कैसे करें, फैमिली आईडी में इनकम कम कैसे करें, फैमिली आईडी में उम्र में बदलाव कैसे करें, फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई कैसे करें, फैमिली में माता-पिता का नाम चेंज कैसे करें, फैमिली आईडी में मेंबर कैसे जोड़े, इत्यादि |

Family id

Family id Haryana

पोर्टल का नामपरिवार पहचान पत्र ( Mera Privar )
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर
राज्यHaryana
लाभआम नागरिक तक सभी योजनाएं का लाभ पहुंचाना
हेल्पलाइन नंबर0172-4880500
आधिकारिक वेबसाइटhttps://meraparivar.haryana.gov.in
टेलीग्राम ग्रुपJoin Now

फैमिली आईडी पोर्टल क्या है

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा इस पोर्टल को शुरू किया गया | पोर्टल के शुरू होने से सभी योजनाओं का लाभ ऑटोमेटिक तरीके से घर बैठे मिलता है | बहुत सी ऐसी जनकल्याण की योजनाएं हैं जिसके लिए राज्य वासीयों को कहीं भी ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती उनको इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे उस योजना का लाभ मिलता है | इस पोर्टल पर पूरे राज्य का डाटा इकट्ठा किया जाता है उसके बाद एलिजिबल नागरिक को योजना का लाभ मिलता है | हर नागरिक को फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना होता है | रजिस्टर होने के बाद राज्य सरकार द्वारा उन्हें एक परिवार पहचान आईडी दी जाती है |

फैमिली आईडी कैसे बनाएं

बता दे की हरियाणा सरकार द्वारा फैमिली आईडी अनिवार्य कर दी गई है अगर किसी के पास फैमिली आईडी नहीं है उसने अभी तक अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है तो वह हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही स्कीम्स का लाभ नहीं ले सकते | मतलब अगर आपको हरियाणा में किसी भी योजना का लाभ लेना है तो आपका परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी बना होना चाहिए तभी आप उसे योजना का लाभ ले पाएंगे | तो बात कर लेते हैं फैमिली आईडी आपको कैसे बनानी है उसके लिए हमने पूरा आर्टिकल लिख दिया है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं |

फैमिली आईडी बनाने के लिए यहाँ से जाने

फैमिली आईडी अपडेट कैसे करें (Family ID Update)

अगर आपकी फैमिली आईडी बनाते समय आपसे कोई गलती हो गई है जैसे आपने फैमिली में इनकम गलत दर्ज कर दी है या फिर आपने अपने माता-पिता का नाम में कोई गलती कर दी है उसे आप ठीक करना चाहते हैं तो आप उसे घर बैठे ही फैमिली आईडी अपडेट कर सकते हैं फैमिली आईडी अपडेट कैसे करनी है उसके लिए हमने विस्तार से इसी पोस्ट में लिखा है | अलग-अलग अपडेट के बारे में अलग-अलग विस्तार से लिखा है तो पोस्ट अंत तक पढ़े |

फैमिली आईडी में इनकम में बदलाव कैसे करें (Family id Income Correction)

जब आप नई फैमिली आईडी बनाते हैं तो वहां पर आपसे सभी प्रकार की डिटेल्स पूछी जाती है जैसे आपकी इनकम क्या है आप क्या काम करते हैं पूरी जानकारी आपके फैमिली आईडी में दर्ज करनी होती है इसी दौरान अगर आपने अपनी फैमिली आईडी में इनकम गलत दर्ज कर दी है उसे आप अभी अपडेट करना चाहते हैं उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पड़े विस्तार से जानकारी दी गई है |

फैमिली आईडी इनकम में बदलाव यहाँ से करें

Family ID Mobile Number Update

फैमिली आईडी में मुख्य भूमिका एक मोबाइल नंबर की भी है जब भी आप फैमिली आईडी में Login होते हैं तो सबसे पहले Family id में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसके माध्यम से आप फैमिली आईडी को एक्सेस कर पाते हैं | फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर अभी आपके पास नहीं है या गुम हो गया है और अब आप अपनी फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो उसे भी आप घर बैठे बदल सकते हैं मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करना है इसके लिए नीचे दिए लिंक पर कर क्लिक करके पूरी पोस्ट पढ़े |

फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर बदलें

फैमिली आईडी बैंक वेरीफाई

फैमिली आईडी में बैंक खाता वेरीफाई होना बहुत ही जरूरी है| जब आप नहीं फैमिली आईडी बनाते हैं तो उसे समय आपसे बैंक खाता भी मांगा जाता है ऐसे में आपको वही बैंक खाता देना होता है जो बैंक खाता आपका बिल्कुल सही तरीके से चल रहा होता है क्योंकि जब भी आप कोई स्कीम के लिए आवेदन करते हैं और उसका लाभ फैमिली आईडी में दर्ज बैंक खाते में दिया जाता है | ऐसे में राज्य सरकार द्वारा आपके बैंक खाते को भी वेरीफाई किया जाता है | आपका बैंक खाता अभी तक वेरीफाई है या नहीं उसके लिए नीचे दिए गए आर्टिकल पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ें |

बैंक खाता वेरीफाई यहां से चेक करें

फैमिली आईडी जाति वेरिफिकेशन

हरियाणा राज्य के ऐसे नागरिक जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं ऐसे में उनकी फैमिली आईडी में दर्ज जाति को भी वेरीफाई किया जाता है ताकि वह एक क्लिक से अपना जाति प्रमाण पत्र जारी कर सके | जब आप फैमिली आईडी बनवाते हैं तो उसी दौरान आपसे जाति पूछी जाती है ऐसे में आपको अपनी जाति सही-सही बतानी होती है और अगर आपकी फैमिली में अभी तक जाती वेरीफाई नहीं हुई है तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ें |

फैमिली आईडी जाती वेरीफाई चेक करें

फैमिली आईडी उम्र में बदलाव कैसे करें

फैमिली आईडी में अगर आपने किसी भी सदस्य की उम्र में बदलाव करना है तो उसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेज साथ में लगाना होता है और उसके बाद आप ऑनलाइन ही इसकी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं तो फैमिली आईडी में किस तरह से आपको उम्र में बदलाव करना है उसके लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ें |

फैमिली आईडी में उम्र में बदलाव कैसे करें

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon