Family ID Income Correction 2024: फैमिली आईडी इनकम में बदलाव कैसे करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Family ID Income Correction : अगर आपकी भी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दर्ज हो गई है आप उसे ठीक करवाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है, इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे इनकम कम कैसे करनी है | आपको इस पोस्ट में इनकम कम करने का Form भी मिल जाएगा family id income correction form |

Family ID Income Correction
Family ID Income Correction

Family Id के लाभ

फैमिली आईडी के लाभ इस प्रकार से है :

  • फैमिली आईडी से हरियाणा में BPL और AAY राशन कार्ड बनाएं गए |
  • फैमिली आईडी से आयुष्मान कार्ड बनाएं गए |
  • फैमिली आईडी से बुडापा पेंशन अपने आप बनेगी |
  • फैमिली आईडी से आप इनकम सर्टिफिकेट घर बैठे बना सकते है |
  • फैमिली आईडी से आप जाति प्रणाम पत्र घर बैठे बना सकते है |
  • फैमिली आईडी से हरियाणा की सभी स्कीम को जोड़ दिया गया है |

(Family Id) फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दर्ज होने के मुख्य कारण

फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दर्ज होने मुख्य कारण इस प्रकार हैं अगर आपकी भी फैमिली आईडी में यह सब है तो जल्दी करें ठीक :

  • सबसे पहला कारण है आपका व्यवसाय (काम) क्या करते हैं।
  • अगर आपके परिवार में किसी की भी बुढ़ापा पेंशन आ रही है और उसमे अपने Retired/Pensioner दिखा रखा है तो भी गलत हैं। उसमे आपको Old Age Pensioners दिखाना चाहिए।
  • अगर अपने अपना Occupation में प्राईवेट सेक्टर एंप्लॉयर दिखाया है तो भी आपकी इनकम 1 लाख 80 हजार से ज्यादा वेरिफाई होगी।
  • अगर अपने अपना Occupation में Industrial Labour दिखा रखा है तो भी आपकी इनकम ज्यादा वेरिफाई हो जाएगी।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 2 मिंट में

Family ID Income Correction 2024 फैमिली आईडी में इनकम कम कैसे करें

अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम लगत दर्ज हो गई है आप उसे ठीक करवाना चाहते है तो आप घर बैठे ही ठीक कर सकते है आपको यह स्टेप फोल्लो करने है :

  • सबसे पहले आपको एक एफिडेविट तैयार करवाना हैं जो की हमने आपको निचे फॉर्म दे दिया इसे आप प्रिंट कर लें |
  • उसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • अब आपको Citizen Corener पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन Update Family Details पर क्लिक करना है।
  • अब अपको आपकी फैमिली आईडी दर्ज करनी है और OTP वेरिफाई कर देनी हैं।
  • अब अपको Correction Module के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको मेंबर सेलेक्ट करना है जिसकी भी इनकम कम करनी है।
  • उसके बाद आपको जितनी इनकम करनी है सही इनकम दर्ज करनी है और एफिडेविट साथ लगा देना हैं।
  • 5 से 10 दिन बाद आपकी इनकम सही हो जाएगी।

यह भी देखें :- Family ID

इस प्रकार से आप अपनी फैमिली आईडी में इनकम कम करवा सकते हैं।

Family id income correction formIncome Correction Form
 Family Id Portal meraparivar.haryana.gov.in
 Check Other Post Familyid.in

family id income correction form?

Family ID Income Correction Form PDF And Word File Download Link Given Below.

Family ID Income Correction?

Read Complete https://familyid.in/family-id-income-correction/

Family ID Correction Form PDF Download?

Family ID Correction Form And Format here Download Now at Familyid. in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Join Our WhatsApp Channel

16 thoughts on “Family ID Income Correction 2024: फैमिली आईडी इनकम में बदलाव कैसे करें”

  1. Sar Hamari family ID Mein income Jyada Chadha rakhi hai kripya Karke isko kam kar dijiyega Hamen Garib Parivar se

  2. Sir govt walo ko ration mil raha h aur hum private company m kaam karte h hume ration nhi mil raha h

  3. My family id is not correct my father was driving a vehicle in transport please check this

  4. Sir ma grib priwar sa ho ma aksa Request KRO ga ki mare income kam krwane thi Sir ham majoor ha ji hamra Gar Pär koe be sarkari nookri NHi ha Thanks

Leave a Comment