Family Id Income Certificate Apply : फैमिली आईडी से आप घर बैठे ही इनकम सर्टिफिकेट बना सकते है | नए प्रोसेस के अनुसार आपको किसी की भी रिपोर्ट करवाने की आवश्कता नहीं है | पहले क्या होता था की आपको सरपचं, नम्बरदार, पटवारी की रिपोर्ट करवानी होती थी | और पटवारी की रिपोट के आधार पर ही इनकम सर्टिफिकेट बनता था अब ऐसा नहीं तो किस प्रकार से आपको इनकम सर्टिफिकेट बनाना है जानेगें इस पोस्ट में |
Family ID Income Verification (Family Id Income Certificate Apply)
इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपकी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई होना जरुरी है | बता दें की अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई नहीं है तो आपका इनकम सर्टिफिकेट नहीं बन पाएगा | आपको नहीं पता है की आपकी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई है या नहीं तो पहले इनकम वेरीफाई चेक करें |
Family Id Income Correction (Family Id Income Certificate Apply)
फैमिली आईडी में इनकम गलत वेरीफाई हो गई है तो उसे आप ठीक कर सकते है | बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा वेरीफाई हो गई है और वह कम करवाना चाहते है | फैमिली आईडी में Income Correction आप्शन के माध्यम से इनकम कम करवा सकते है | इनकम कम कैसे करें पूरी जानकरी पढ़े |
Family Id Income Certificate Apply
सबसे पहले आप ने चेक कर लिया की आपकी फैमिली आईडी मैं इनकम वेरीफाई उसके बाद आपको सरल हरियाणा वेबसाइट पर जाना है और सर्च बॉक्स में टाइप करना है INCOME CERTIFICATE उसके बाद आपको अपनी फैमिली आईडी दर्ज करनी है और जिस भी मेम्बर का इनकम सर्टिफिकेट बनाना है वो मेम्बर सेलेक्ट करना है | उसके बाद आपको OTP वेरीफाई करना है | सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स उपलोड करने की आवशकता नहीं है
Income Apply Portal | Saral haryana |
Check Latest Update | familyid.in |
Family id se income certificate kaise banaye ?
Haryana income certificate Apply Go to Saralharyana.gov.in
Family ID Income Verification ?
income certificate apply to Important family ID income verification.
Family Id Income Correction ?
Using Correction Module Option to Correction your family id income Correction
मेरे हस्बैंड की इनकम 1 लाख 20000 है और मेरी कोई इनकम नहीं है हमारी फैमिली आईडी में इनकम ठीक की जाए
Hain aur Hamari income Sadhe Char lakh Se Jyada chadhai
Please Apne ADC office Me pta karen ho jayegi
Please Apne ADC office Me pta karen ho jayegi
मेरी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई नहीं हो रहा है मैंने दो-तीन बार CSC सेंटर से रिक्वेस्ट डाल दिया