हरियाणा सरकार की तरफ से फैमिली आईडी को लेकर आर्डर जारी किए गए हैं| जिन भी परिवारों की पहले से फैमिली बनी हुई है या फिर जिन्होंने नई फैमिली बनवाई है उन सभी के लिए जरूरी अपडेट है| हरियाणा सरकार बिजली विभाग द्वारा सर्वे करने को लेकर आर्डर जारी हुए हैं| जिसमें सभी परिवार पहचान पत्र धारकों के बिजली कनेक्शन लिंक किया जा रहे हैं| ऐसे में जिन भी परिवारों के फैमिली आईडी से बिजली कनेक्शन लिंक नहीं है उन सभी के लिंक किए जाएंगे| अगर एक छत के नीचे दो या दो से अधिक परिवार है और फैमिली आईडी अलग-अलग बनी है तो उनको समस्या हो सकती है|
फैमिली आईडी लेटेस्ट अपडेट
हरियाणा बिजली विभाग द्वारा फैमिली आईडी से बिजली कनेक्शन को लिंक करने के लिए सर्वे शुरू किया गया है| अगर एक छत के नीचे एक दो या दो से अधिक फैमिली आईडी बनी है तो उन सभी फैमिली आईडी के मुखिया के नाम पर एक बिजली कनेक्शन अनिवार्य है| अगर बिजली कनेक्शन नहीं मिलता तो ऐसे में उन सभी फैमिली आईडी को एक फैमिली आईडी में जोड़ दिया जाएगा| यानी एक छत के नीचे सिर्फ एक फैमिली आईडी ही अनिवार्य की गई है| अगर कोई किराए के घर में रहता है तो उसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी|
फैमिली आईडी बिजली कनेक्शन
जिन भी फैमिली आईडी में मुखिया के नाम पर बिजली कनेक्शन नहीं है वह अपने नाम से जल्दी से जल्दी बिजली कनेक्शन लगवा लें| ताकि आपकी बिजली कनेक्शन पर परिवार पहचान पत्र को मैपिंग किया जा सके| जिन भी परिवार के नए बिजली कनेक्शन लगे हैं उनके फैमिली आईडी से मैपिंग किए जाएंगे और जिनके बिजली कनेक्शन पुराने हैं उन सभी परिवार के भी परिवार पहचान पत्र के साथ बिजली कनेक्शन मैपिंग किए जाएंगे|
Important Link
Check Other Posts | Familyid.in |