Family ID Se Caste Certificate : फैमिली आईडी से जाति प्रणाम पत्र कैसे बनाएं

Family ID Se Caste Certificate : जैसे की आप सभी को पता है हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पटवारी की रिपोर्ट करवानी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब किसी की भी रिपोर्ट करवाने की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी । फैमिली आईडी से ही जाति प्रमाण पत्र बन जाएगा।

Family ID Se Caste Certificate
Family ID Se Caste Certificate

डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है? (Family ID Se Caste Certificate)

हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको पहले नंबरदार एमसी और पटवारी की रिपोर्ट करवानी पड़ती थी और पटवारी की रिपोर्ट करवाने के लिए आपको बहुत इंतजार करना पढ़ता था और आपको दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब आपको किसी की भी रिपोर्ट और साइन करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आपकी फैमिली आईडी के माध्यम से ही आपका जाति प्रमाण पत्र बन जाएगा आपको सिर्फ ऑनलाइन करना होगा उसके बाद ऑनलाइन ही आपका जाति प्रमाण पत्र बन कर आ जाएगा।

family id se caste certificate kaise banaye ?

फैमिली आईडी से आप जाति प्रणाम पत्र घर बैठे बना सकते है | बाते करें की यह कैसे संभव है तो आप को बात दें की सबसे पहले आपकी फैमिली आईडी सही से बनी होनी चाहिए और फिर उसके बाद उसमे जाति वेरीफाई होनी चाहिए जो की पटवारी द्वारा की जाति है |

Family Id me Caste Verify (Family ID Se Caste Certificate)

यदि आप जाति प्रणाम पत्र बनवाना चाहते है तो आपकी फैमिली आईडी में जाति वेरीफाई होनी चाहिए | जाति वेरीफाई पटवारी द्वारा की जाएगी | SC Caste Certificate और BC Caste Certificate आप दोनों ही ऑनलाइन बना सकते है |

Family ID Se Caste Certificate Apply ?

  • सबसे पहले आप हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाएँ |
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में टाइप करें scheduled caste certificate
  • अब आपके सामने scheduled caste certificate की सर्विस आ जाएगी |
  • इसमे आप अपनी फैमिली आईडी नु,नंबर दर्ज करें |
  • उसके बाद मेम्बर सेलेक्ट करें जिसका आपको जाति प्रणाम पत्र बनाना है |
  • मेम्बर सेलेक्ट के बाद OTP वेरीफाई करें और जानकरी भरें |
  • अब आप सबमिट कर दें |
  • अप्लाई होने के 2 घंटे बाद आप जाति प्रणाम पत्र डाउनलोड कर पाएंगे |
  • डाउनलोड करने के लिए saralharyana.gov.in में अप्लाई स्टेटस में आना होगा |
  • अप्लाई स्टेटस में आप अपना जाति प्रणाम पत्र डाउनलोड करे पाएंगे |

ध्यान दें :- फैमिली आईडी में कोई भी बदलाव करने के बाद हस्ताक्षर करके अपलोड करना जरुरी है |

 Family Id Portal meraparivar.haryana.gov.in
 Check Other Post Familyid.in

How can I get my family ID online in Haryana?

Go to The Meraprivar.gov.in website Register Family ID

Can we edit Family ID in Haryana?

Yes !! Read Complete All Posts Of Familyid.in

Family ID Se Caste Certificate ?

family id se caste certificate Apply Online go to saralharyana.gov.in

3 thoughts on “Family ID Se Caste Certificate : फैमिली आईडी से जाति प्रणाम पत्र कैसे बनाएं”

  1. अगर किसी आवेदक के माता पिता जीवित न हों, और उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी न बना हुआ हो तो उस स्थिति में हम आवेदक का जाति प्रमाण कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

Leave a Comment