ढेंचा बीज पर हरियाणा सरकार देगी 80% सब्सिडी अभी करें आवेदन: Haryana Dhaincha Beej

Haryana Dhaincha Beej: हरियाणा सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा बीज पर 80% की सब्सिडी दी जा रही है| राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करने के लिए इच्छुक किसानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है| राज्य के जो भी किसान बीज प्राप्त करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इस योजना के तहत किसान केवल 20% राशि देकर बीज प्राप्त कर सकते हैं| हम इस पोस्ट में जानेंगे किस तरह ढेंचा बीज के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं|

Haryana Dhaincha Beej

Haryana Dhaincha Beej Subsidy

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए ढेंचा बीज पर 80% की सब्सिडी दी जा रही है| इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ क्षेत्र में डेंचा की खेती के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है| हरियाणा कृषि विभाग के अनुसार, ढैंचा फसल के लिए बीज दर 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। इस तरह, लगभग 12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी, अतः किसान को 10 एकड़ के लिए अधिकतम 120 किलोग्राम बीज उपलब्ध किया जाएगा। इच्छुक किसान इस योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए 20 मई 2024 से पहले पहले आवेदन कर सकते हैं|

ढेंचा खेती के लाभ

ढैंचा फसल किसानों को कम लागत में अच्छी हरी खाद प्राप्त कराती है। इससे भूमि को पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन मिलता है, जिससे अगली फसल के लिए कम यूरिया की आवश्यकता होती है। हरी खाद से भूमि में कार्बनिक पदार्थ बढ़ते हैं, जिससे भूमि और जल का संरक्षण होता है और संतुलित मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं, जो भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाते हैं। ढैंचा को खेत में पलटने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नेशियम, जस्ता, तांबा, लोहा आदि विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं। इससे फसलों की पैदावार बढ़ती है और कम रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता होती है, जिससे कृषि की लागत भी कम होती है।

ढेंचा बीज सब्सिडी के लिए पात्रता

  • ढेंचा बीज प्राप्त करने के लिए आवेदक किस का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण होना चाहिए|
  • राज्य का कोई भी किसान जो ढेंचा की खेती करना चाहता है आवेदन कर सकता है|
  • इस योजना के तहत 10 एकड़ भूमि के लिए सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है|

हरियाणा ई-क्षतिपूर्ति फसल नुकसान पंजीकरण

ढेंचा बीज सब्सिडी प्राप्त करने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • भूमिज संबंधी दस्तावेज

ढेंचा बीज सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले Agri Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर Farmers Corner में Apply For Agriculture Schemes पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने सभी स्कीम्स आ जाएगी|
  • अब आपको Dhaincha seed Distribution under CDP के सामने View पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा|
  • इस पेज पर Daincha Beej Subsidy Yojana संबंधी जानकारी दी होगी|
  • अब आपको Terms & Conditions को Agreed करना है| और Click Here To Registration पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको अपना मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है|
  • और सच रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने पंजीकृत डिटेल आ जाएगी|
  • अब आप आपसे मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है|
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है|
  • अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रकार से आप हरियाणा ढेंचा बीज सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं|

यहाँ से करें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण

Important Link

Haryana Dhaincha Beej Subsidy RegistrationClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

हरियाणा ढेंचा बीज पर कितने पर्सेंट सब्सिडी दी जाती है?

80%

हरियाणा ढेंचा बीज सब्सिडी योजना के तहत अधिकतम कितना बीज प्राप्त कर सकते हैं?

10 एकड़ के लिए ₹120 किलोग्राम बीज

Leave a Comment