हरियाणा जमाबंदी ऑनलाइन निकालें: Jamabandi Haryana 2024 @Jamabandi nic in

हरियाणा सरकार ने Jamabandi Haryana पोर्टल पर Verified नकल का ऑप्शन जोड़ दिया है | इस ऑप्शन के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से वेरीफाई जमाबंदी नकल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं और यह नकल पूरी तरह से मान्य होगी | Jamabandi Haryana पोर्टल पर दोनों तरह के ऑप्शन दिए गए हैं अगर आप Verified Nakal निकालना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन ही फीस भर कर Verified नक़ल डाउनलोड कर सकते है और अगर आप चार्ज नहीं देना चाहते तो आप सिंपल जमाबंदी नकल भी डाउनलोड कर सकते हैं |

हरियाणा के नागरिक Bhulekh Haryana से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, भु नक्षा, ऑनलाइन चेक कर पाएंगे और डाउनलोड कर पाएंगे | इसके लिए उनको आधिकारिक वेबसाइट Jamabandi.nic.in पर जाना होगा | हम इस आर्टिकल में Bhulekh Haryana से जुड़ी सारी जानकारी जैसे हरियाणा जमाबंदी नकल डाउनलोड कैसे करें, हरियाणा जमाबंदी नकल चेक कैसे करें, के बारे में विस्तार से जानेंगे |

Jamabandi Haryana

Haryana Jamabandi Nakal 2024

अगर आप अपनी जमीन की फर्द, जमाबंदी नकल ऑनलाइन जांच करना चाहते हैं उसके लिए हरियाणा सरकार ने पोर्टल शुरू कर दिया है और साथ में आप जमाबंदी वेरीफाई कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे जो की पूरी तरह से मान्य होगी मतलब आपको पटवारी के ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | जैसे आप पहले पटवारी से वेरीफाई कॉपी निकलवाते थे वैसे अब आप ऑनलाइन ही जमाबंदी वेरीफाई कॉपी निकाल सकते हैं | राज्य के नागरिक ऑनलाइन ही “खाता खतौनी” अन्य जानकारी देख सकते हैं और वह डाउनलोड कर सकते हैं |

हरियाणा प्राण वायु देवता स्कीम शुरू

Jamabandi Haryana @Jamabandi nic in

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा बहुत ही बेहतरीन शुरुआत की गई है इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक को बहुत ही आसानी हो गई वह अपना घर बैठे आसानी से अपनी जमीन की जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए उनको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे उस से उनको छुटकारा मिल गया है | अगर बात करें कि इस पोर्टल पर क्या-क्या हमें सुविधा मिलेगी तो वह इस तरह से हैं :

  • डीड रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट
  • डीड रजिस्ट्रेशन चेकलिस्ट
  • स्टांप ड्यूटी एंड रजिस्ट्रेशन फीस
  • कलेक्ट्रेट रेट
  • रजिस्टर्ड डिड देख सकते हैं
  • स्टे आर्डर देख सकते हैं
  • जमाबंदी नकल चेक कर सकते हैं
  • वेरीफिएबल जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं

हरियाणा जमाबंदी नकल कैसे निकाले

हरियाणा जमाबंदी नकल आप खुद से आसानी से निकाल सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दी गई वीडियो को अच्छे से देखना है और वीडियो देखने के बाद आप खुद ही अपनी वेरीफिएबल जमाबंदी या बिना वेरीफिएबल जमाबंदी जो भी आपको आवश्यकता है निकाल सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं |

Important Links

Jamabandi Haryana PortalJamabandi nic in
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

हरियाणा जमाबंदी नकल कैसे निकाले?

हरियाणा सरकार द्वारा जारी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें जमाबंदी नकल ऑप्शन को सेलेक्ट करें और पूछी भी अपनी तमाम जानकारी भरकर सर्च केऑप्शन पर क्लिक करें | अब आपके सामने आपकी जमीन की जानकारी आ जाएगी इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं |

Leave a Comment