मखाना विकास योजना : बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी Makhana Vikas Yojana के तहत किसानों को मिलेगी 75% की सब्सिडी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Makhana Vikas Yojana : देश के दक्षिणी इलाकों में बड़े पैमाने पर मखाने की खेती की जाती है इसी चीज को देखते हुए बिहार सरकार मखाना विकास योजना बिहार 2023 द्वारा मखाने की खेती पर राज्य के किसानों को 75% की सब्सिडी वाली एक नई योजना की शुरुआत की है इस योजना का नाम है मखाना विकास योजना | इस योजना के आने से एक तरफ उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी दूसरी ओर किसानों की आयु भी दुगनी होगी और साथ में किसानों को सरकार द्वारा 75% की सब्सिडी भी प्राप्त होगी | मखाना विकास योजना के लिए 20 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी आपको बताएंगे|

Makhana Vikas Yojana

Bihar Makhana Vikas Yojana 2023

बिहार सरकार द्वारा मखाना विकास योजना के तहत 20 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं अगर आप बिहार राज्य के किसान है तो आप भी अपने राज्य में मखाना की खेती करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं| बिहार सरकार द्वारा मखाने की खेती करने पर किसानों को 75% की सब्सिडी दी जाएगी जिससे राज्य की किसान मखाने की खेती के लिए प्रोत्साहित होंगे इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी किसान के खाते में भेजी जाएगी |

मखाना विकास योजना

मखाना विकास योजना के अंतर्गत न्यूनतम 0.25 एकड़ वह अधिकतम 10 एकड़ पर सब्सिडी का लाभ किसानों को दिया जाएगा | इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए राज्य के किस को कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इसके लिए 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन खुल चुके हैं | आवेदन का लिंक और पूरी जानकारी इसी पोस्ट में दी गई है पोस्ट अंत तक पढ़े|

मखाना विकास योजना बिहार 2023

योजना का नाममखाना विकास योजना बिहार 2023
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य की किसान
उद्देश्यमखाने की खेती में बढ़ोतरी लाना और किसने की आय में वृद्धि करना
लाभ75% सब्सिडी
राज्यबिहार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://horticulture.bihar.gov.in/  

मखाना विकास योजना का उद्देश्य

पूरे देश में बड़े पैमाने पर मखाने की खेती बिहार दक्षिणी इलाकों में की जाती है इसी चीज को देखते हुए बिहार सरकार ने किसानों के लिए मखाना विकास योजना लाई है जिससे कि जो भी किसान मखाने की खेती करेगा उसे 75% की सब्सिडी दी जाएगी ताकि मखाने का प्रोडक्शन में बढ़ोतरी हो सके साथ में किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो सके क्योंकि मखाना पोषक तत्वों का एक खजाना है जो की बिहार के अलावा और राज्यों में भी विस्तृत किया जाता है | यह योजना राज्य की किसानों के लिए आए में बढ़ोतरी करने के लिए कारगर साबित होगी |

मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना बिहार

मखाना विकास योजना किस किस जिले में शुरू की गई

मखाना विकास योजना बिहार सरकार द्वारा बिहार के केवल 11 जिलों में ही शुरू की गई है इन 11 जिलों के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं तो इन 11 जिलों की सूची किस प्रकार से है :

  • कटिहार
  • पूर्णिया
  • मधेपुरा
  • सीतामढ़ी
  • पश्चिम चंपारण
  • दरभंगा
  • मधुबनी
  • किशनगंज
  • सुपौल
  • मधेपुरा
  • अररिया

मखाना विकास योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

बिहार की किसानों को मखाना विकास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा चार प्रकार से 75% की सब्सिडी दी जाएगी जिसका विवरण किस प्रकार से है :

  • मखाना उन्नत प्रजाति : मखाने की उन्नत प्रजाति की खेती करने पर सरकार ने प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 97000 निर्धारित की है यानी इस योजना के तहत एक हेक्टेयर की खेती करने पर मखाना किसानों को कुल लागत पर 72750 सब्सिडी के रूप में प्राप्त होंगे |
  • मखाना भंडार गृह : मखाना भंडार गृह में किसानों को मखाना स्टोरेज हाउस स्थापित करने होंगे | जिसके लिए सरकार ने स्टोरेज हाउस की लागत 10 लाख रुपए तय की है यानी कि किसानों को इस योजना के अंतर्गत 7.5 लख रुपए की राशि सब्सिडी के रूप में मिलेगी |
  • मखाना का नया क्षेत्र विस्तार (क्षेत्र प्रणाली) : मखाना का नया क्षेत्र विस्तार हेतु कुल लागत पर 97000 निर्धारित किए गए हैं जिस पर 75% सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा|
  • बीज वितरण कार्यक्रम: बीज वितरण कार्यक्रम के तहत भी किसानों को सब्सिडी दी जाएगी इसके अंतर्गत 5400 प्रति हेक्टेयर बी कीमत का 75% सब्सिडी के रूप में मिलेगा|

बिहार मखाना विकास योजना के लिए पात्रता

  • राज्य का किसान बिहार का मूल निवासी होना चाहिए
  • मखाने की खेती करने पर मखाना स्टोरेज हाउस स्थापित करने पर किस किस योजना के लिए पात्र होंगे
  • इस योजना का लाभ अभी सिर्फ 11 जिलों में ही दिया जाएगा
  • आवेदन किस का बैंक खाता आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरूरी है

बिहार में खाना विकास योजना दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भूमि संबंधी कागजात
  • किसान कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता

बिहार में खाना विकास योजना के तहत आवेदन कैसे करें

बिहार में खाना विकास योजना के लिए 20 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन आप इस तरह से कर सकते हैं :

  • सबसे पहले आपको किसी विवाह की आधिकारिक भाषा पर जाना है|
  • अब आपको होम पेज पर स्कीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • योजनाओं की सूची में आपको मखाना विकास योजना की स्कीम पर क्लिक करना है
  • आप आपसे पूछी की जानकारी आपको भरनी है और सबमिट कर देना है
  • इस तरह से आप आसानी से मखाना विकास योजना के अंतर्गत होना आवेदन कर सकते हैं|

Important Link

Bihar Makhana Vikas Yojana Online ApplyClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

मखाना विकास योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलती है ?

75% सब्सिडी

मखाना विकास योजना किस राज्य में शुरू की गई?

बिहार राज्य में

Leave a Comment