Birth and Death Certificate Correction Documents : जन्म प्रमाण पत्र अपडेट कैसे करें 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Birth Correction, Death Correction, Birth Certificate Correction, Death Certificate Correction, Birth and Death Certificate Correction File, Haryana Birth & Death Correction Documents, Birth or Death Certification Update कैसे करें |

Birth and Death Certificate Correction 2024: हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में अगर आपको कोई बदलाव करना है तो आप कैसे कर पाएंगे जानेगें इस पोस्ट में | सबसे पहले बात करें की आप जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र में क्या क्या बदलाव कर सकते है :

  • बच्चे के नाम में बदलाव कर सकते है |
  • बच्चे के माता पिता के नाम में बदलाव कर सकते है |
  • जन्म प्रमाण पत्र में दिए पते में बदलाव कर सकते है
  • जन्म तारीख में बदलाव कर सकते है { यह सिर्फ एक दिन आगे या एक दिन पीछे कर सकते है }
Birth and Death Certificate Correction

Birth and Death Certificate Correction 2024 : जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की आप जन्म प्रमाण पत्र में क्या क्या बदलाव कर सकते हैं। अब हम बात करते है की क्या क्या बदलाव होंगे और कैसे कैसे होंगे :

  • नाम में बदलाव : अगर आपने बच्चे के खुद के नाम में कोई बदलाव करना है जैसे कोई सरनेम जुड़वाना है तो वो आप करवा पाएंगे जैसे आप चाहते है वैसा हो जाएगा। और अगर पूरा नाम ही बदलवाना है जैसे कुमार से गोयल, या गोयल से कुमार, या सोनू नाम से मोहन, मतलब पूरे नाम में बदलाव करवाना है तो उसमे आपका उर्फ लग कर बदलाव किया जाएगा। मतलब पहले वाला नाम साथ ही रहेगा और साथ में को नाम आपको चाहिए वो आ जाएगा।
  • जन्म प्रमाण पते में बदलाव : अगर आपको अपने जन्म प्रमाण पत्र में बदलाव करना है तो आप अपने हिसाब से कर पाएंगे जैसे आपको बदलाव करना है हो जाएगा। इसमें सिर्फ आपका पता बदला जाएगा ना की जन्म का पता।

Birth and Death Certificate Correction कैसे करें

हरियाणा में birth or death certificate में बदलाव करने के लिए सबसे पहले आपको फाईल तैयार करवानी होती है जिसमे कुछ आईडी प्रूफ होते है और कुछ एफिडेविट होते है जो की हमने आपको बिलकुल फ्री में नीचे दे दिए हैं । आप बिल्कुल आसानी से एफिडेविट फॉर्मेट को डाउनलोड कर फाईल तैयार कर सकते हैं

Birth and Death Certificate Correction Documents क्या क्या चाहिए

  • जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • माता पिता के दो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट।
  • दो पड़ोसी के आधार कार्ड
  • बच्चे का स्कूल का रिकॉर्ड, या कोई स्कूल सर्टिफिकेट
  • जिस बच्चे के जन्म में बदलाव करवा रहे है उसके इलावा और बच्चे के स्कूल सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाण पत्र
  • एप्लीकेशन और एफिडेविट [निचे दिए गए है ]
आंगनबाड़ी रिपोर्ट Click Here
चोकीदार रिपोर्ट Click Here
घोषणा पत्र Click Here
गवाही रिपोर्ट Click Here
जाँच रिपोर्ट [MPHW]Click Here
जाँच रिपोर्टClick Here
सरपंच रिपोर्ट Click Here
एप्लीकेशन Click Here

Birth and Death Certificate Correction File

ऊपर दिए सभी फॉर्मेट को डाउनलोड करें और दस्तावेजों के साथ एक फाईल तैयार कर लें।। उसके बाद https://saralharyana.gov.in/ वेबसाइट पर जा कर फाईल ऑनलाइन कर दें। ऑनलाइन करने का वीडियो नीचे दिया गया है वीडियो देख कर आप आसानी से ऑनलाइन कर पाएंगे।

फाईल ऑनलाइन करने के बाद फाईल कार्यालय में जमा जरूर करवाएं। जहां से जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ हैं। अगर जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने सभी सीएससी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

4 thoughts on “Birth and Death Certificate Correction Documents : जन्म प्रमाण पत्र अपडेट कैसे करें 2024”

  1. sir yeh file error aa rahi hai
    आंगनबाड़ी रिपोर्ट Click Here
    चोकीदार रिपोर्ट Click Here
    घोषणा पत्र Click Here
    गवाही रिपोर्ट Click Here
    जाँच रिपोर्ट [MPHW] Click Here
    जाँच रिपोर्ट Click Here
    सरपंच रिपोर्ट Click Here
    एप्लीकेशन

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon