8 लाख घरों को मिलेगी फ्री DTH Service: Free Dish TV Yojana

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Dish TV Yojana: केंद्र सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु फ्री डिश टीवी योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के तहत सभी राज्यों के नागरिकों को सूचना और मनोरंजन की सुविधा निशुल्क दी जाएगी| इस योजना के माध्यम से फ्री डिश टीवी लगाए जाएंगे| इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई भुगतान देने की आवश्यकता नहीं होगी| इस योजना से न केवल मनोरंजन होगा बल्कि लोगों को सुचनाए भी प्राप्त होगी जिससे उनमें जागरूकता आएगी| इस योजना को BIND Scheme के नाम से भी जाना जाता है|

अगर आप भी Free Dish TV Yojana का लाभ लेना चाहते हैं| तो आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं| हम इस पोस्ट में फ्री डिश टीवी योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

फ्री डिश टीवी योजना 2024

इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में हुआ| इस योजना के तहत 2026 तक सभी पात्र परिवारों को फ्री डिश टीवी योजना का लाभ दिया जाना है| इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एडवांस तकनीक एडवांस और मॉडर्न स्टूडियो बनाए गए हैं| बताया जा रहा है कि इस योजना का लाभ तकरीबन 8 लाख परिवारों को दिया जाएगा| इस योजना में प्राथमिकता सीमावर्ती और जनजाति लोगों को दी जाएगी|

Free Dish TV Yojana 2024

योजना का नामफ्री डिश टीवी योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यनिशुल्क मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराना
योजना के लिए निर्धारित बजट2539 करोड रुपए
आधिकारिक वेबसाइटwww.prasarbharati.gov.in

फ्री डिश टीवी का उद्देश्य

सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को फ्री सेटअप बॉक्स उपलब्ध कराना है| ताकि जो परिवार दूधराज और सीमावर्ती इलाके में रह रहे हैं उन्हें डीटीएच की सुविधा प्रदान कर वर्तमान समय की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके| इस योजना के तहत नागरिकों को दूरदर्शन के सभी चैनल निशुल्क देखने को मिलेंगे| इस योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिकों को शिक्षा सूचना और मनोरंजन के क्षेत्र में आसानी से जानकारी प्राप्त हो पाएगी| देश में हो रही सभी घटनाओं की जानकारी उन्हें डीटीएच सेवा के माध्यम से मिल पाएगी|

Pradhan Mantri Suryoday Yojana 2024

फ्री डिश टीवी योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • नागरिकों को शिक्षा सूचना और मनोरंजन के क्षेत्र में लाभ प्रदान करने के लिए फ्री डिश टीवी योजना की शुरुआत की गई है|
  • इस योजना के तहत देश के नागरिकों को निशुल्क सेटअप बॉक्स प्रदान की जाएंगे|
  • पीएम डिश टीवी योजना का लाभ 8 लाख परिवारों को दिया जाना है|
  • इस योजना में सीमावर्ती, जनजाति,नक्सली इलाकों में रह रहे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी|
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा एडवांस तकनीक एडवांस और मॉडर्न स्टूडियो की तैयार किए जाएंगे जिससे एचडी क्वालिटी की सुविधा प्राप्त होगी|
  • सरकार द्वारा इस योजना को 2026 तक सभी पात्र परिवारों को लाभ दिया जाएगा|
  • देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को मनोरंजन और सूचनाओं की सुविधा उपलब्ध करने के लिए फ्री डिश टीवी योजना शुरू की गई है|

नरेगा कार्ड की नई लिस्ट में नाम चेक करें

फ्री डिश टीवी योजना के लिए पात्रता

  • भारत देश के सभी मूल निवासी की योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी सीमा बाध्य नहीं लिखी गई है|
  • इसी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन को कोई भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है|
  • इस स्कीम का लाभ 2026 तक दिया जाएगा|

पीएम डिश टीवी योजना दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

कुसुम योजना लाभार्थी लिस्ट चेक करें

फ्री डिश टीवी योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर फ्री डिश आवेदन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा|
  • आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, राज्य, जिला, तहसील गांव आदि दर्ज करें|
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार से आप फ्री डिश योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

Important Link

Free Dish TV YojanaClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

फ्री डिश टीवी योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

1800-274-9050

फ्री डिश टीवी योजना किसने शुरू की?

पीएम मोदी जी द्वारा

9 thoughts on “8 लाख घरों को मिलेगी फ्री DTH Service: Free Dish TV Yojana”

  1. फिरी डिश टीवी योजना पि एम मोदी की कर कमलों के दूवारा चलाया गया है यह योजना गांव सुदुर ग्रामीण इलाकों में इसका लाभ मिलेगा इससे गरीब किसान,,पढ़ने बारे बच्चे। गांव कएअंनपढ महिलाएं जागरुक बनेगे यह योजना पहले चालु होना था ,,,,,नाम , जयप़काश मिस्त्री पिता,,,पंचम मिस्त्री,,गांव मरकुणडा पोस्ट चिलरा814151 सरैयाहाट ज़िला दुमका झारखण्ड में गरीब परिवार हुं लासन कार्ड है,,,,

  2. गरीब जाग्रत होगा जयप़काश मिस्त्री फोन न7856881961

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon