Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana : मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana : हरियाणा सरकार ने भविष्य में अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं। इनमें से एक योजना मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली कन्याओं के लिए तैयार की गई है। यह योजना कन्याओं के विवाह के समय वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana

योजना का प्रमुख उद्देश्य

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे आने वाले अनुसुचित जाति और विधवाओं की कन्याओं के विवाह में वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह योजना उन कन्याओं की मदद करेगी जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, और वे अपनी कन्याओं के विवाह की प्रस्तावित धनराशि की वजह से परेशानी में होते हैं।

बता दें मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में बड़ें बदलाव किए गए है सभी बदलाव के बारे में पोस्ट में बात करेंगे साथ में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना आवेदन कैसे करना है, क्या क्या दस्तावेज की आवश्कता पड़ेगी, पूरी जानकरी दी गई है |

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा (MMVSY)
विभाग का नामWelfare of Scheduled Caste & Backward Classes Department, Govt of Haryana
योजना शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की लड़कियाँ
सहायता राशिRs 41000 से Rs 71000
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना योजना पात्रता (Vivah Shagun Yojana Haryana Eligibility)

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए |
  • फैमिली आईडी में 1.80 लाख से आय कम होनी चाहिए |
  • फैमिली आईडी में बैंक खता वेरीफाई होना जरुरी है|
  • फैमिली आईड में जाति वेरीफाई होना जरुरी है |
  • फैमिली आईड में आय वेरीफाई होनी चाहिए |

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना जरूरी दस्तावेज (Vivah Shagun Yojana Haryana Documents)

  • शादी रजिस्टर होनी चाहिए |
  • फैमिली आईडी
  • फैमिली आईड में रजिस्टर मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना राशी (Vivah Shagun Yojana Haryana Amount)

CategoryAmount
यदि वधू के परिवार की आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।41000/- रुपये
यदि वर या वधू में से कोई एक दिव्यांग है और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।41000/- रुपये
दि वर या वधू दोनों दिव्यांग हैं और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।51000/- रुपये
विधवाओं और विधवाओं/निराश्रित महिलाओं की बेटियाँ और अनाथ लड़कियाँ (जिनकी पारिवारिक आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।51000/- रुपये
यदि जाति एससी(SC) / डीएनटी (DNT) / टपरीवास(TAPRIWAS) है और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।71000/- रुपये

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना कैसे अप्लाई करें (How To Apply Vivah Shagun Yojana Haryana)

हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको Marrige Registartion करवानी होगी | उसके बाद जैसे ही Marrige Register पूरी हो जाएगी और आपके पास Marrige Certificate बन कर आ जाएगा | फिर आप shaadi.edisha.gov.in पोर्टल पे जाएंगे और वहां पर जिस भी मेम्बर की स्कीम अप्लाई करनी है उसके सामने scheme वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे | उसके बाद आप आवेदक की Category के अनुसार स्कीम अप्लाई कर देंगे |

Please Note मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना अप्लाई करने के बाद आपको कहीं पर कोई डाक्यूमेंट्स सबमिट करवाने की आवश्कता नहीं है | ऑनलाइन वेरीफाई के बाद 30 दिन तक आवेदक के बैंक खाते में राशी भेज दी जाती है |

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना मुख्य लिंक

Vivah Shagun Yojana Haryana Apply Link (Apply After Register Marrige)Click Here
Vivah Shagun Yojana Haryana Official WebsiteClick Here
Latest Update This Scheme (20 August 2023)Click Here

FAQ

How To Apply Vivah Shagun Yojana Haryana?

Go To The shaadi.edisha.gov.in Portal

What Is The Last Date of Vivah Shagun Yojana Haryana?

No Last Date

5 thoughts on “Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana : मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा 2024”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon