अब डेबिट/ क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं आ गया नया UPI ATM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UPI ATM: आप ऑनलाइन पेमेंट में UPI का इस्तेमाल तो करते होंगे लेकिन अब आप एटीएम में पैसे निकालने के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल कर पाएंगे| देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं| बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ यूपीआई एटीएम की सफलतापूर्वक शुरुआत हो गई है| अब आपको एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी| हम इस पोस्ट में यूपीआई एटीएम के बारे में विस्तार से जानेंगे|

UPI ATM

यूपीआई एटीएम क्या है

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई) ने जापान की हिताची कंपनी से मिलकर व्हाइट लेबल एटीएम के रूप में पहला यूपीआई एटीएम लॉन्च किया है| इस एटीएम से ग्राहक बड़ी आसानी से यूपीआई के माध्यम से एटीएम से पैसे निकाल सकता है| इस एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन की स्क्रीन पर QR कोड को स्कैन कर पेमेंट करनी होगी| जितनी पेमेंट का आप भुगतान करेंगे उतनी पेमेंट आप कैश निकाल सकते हैं| यह एक सहज और सुरक्षित तरीका होगा|

आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं चेक करें 2 मिनट में

UPI ATM से कैश कैसे निकाले

  • सबसे पहले आपको UPI ATM मशीन की स्क्रीन पर दिखाया गया UPI Cash Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते ही आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितने पैसे निकालने हैं|
  • जितनी राशि आपको निकालनी होगी उसे दर्ज करें|
  • राशि दर्ज कर देने के बाद आपको स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा|
  • अब आपको QR Code स्कैन करना है और भुगतान करना है|
  • भुगतान करने के बाद यूपीआई एटीएम मशीन आपके पैसे कैश निकाल देगी|
  • इस तरह से आप यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल कर पाएंगे|

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

UPI ATM की खासियतें

  • आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे|
  • प्रतिदिन ₹10000 तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं|
  • सिर्फ अपने फोन के इस्तेमाल से आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं|
  • विभिन्न प्रकार के बैंक खाते को आप यूपीआई एप का उपयोग कर कैसे निकाल सकते हैं|

यूपीआई एटीएम

यूपीआई एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी ना ही आपको ओटीपी जनरेट करना होगा| हाल ही में यूपीआई ने एक महीने में 10 बिलियन का लेनदेन पार कर लिया है| यूपीआई से लेनदेन की अगस्त में कुल संख्या 10.58 बिलियन तक पहुंच गई| NPCI के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक महीने में देश में यूपीआई पेमेंट में 10 अरब की लेनदेन करने की क्षमता है|

3 thoughts on “अब डेबिट/ क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं आ गया नया UPI ATM”

  1. I tried to get cardless withdrawal from more than six ATM but couldn’t get cash due to get people less interested to get the same or inefficiency for implementation of the relevant authorities

  2. बैंक में खाते से मोबाईल नंबर लिंक किया होता है वह आधार से भी लिंक होना चाहिए जिससे वास्तविक वहीं व्यक्ति पैसा निकाल रहा इसमें जैसे कोई वरिष्ठ नागरिक पेनेशनधारी खाताधारक जिसकी उम्र ७० वर्ष से अधिक हो और उसमे किसी परिवार का सदस्य उसमे स्वयं का नंबर लिंक करा ले और यूपीआई के माध्यम से लेन देन करे तो उस बुगुर्ग व्यक्ति को मालूम नही पड़ेगा क्योंकि की वह दूसरों पर निर्भर रहता है और इस उम्रदराज उम्र में बैंक आ जा नहीं सकता अतः इसमें संशोधन होना चाहिए ।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon